
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नया शो फ्लॉप हो गया। फिलहाल शो का प्रसारण नहीं हो रहा है। हालांकि अभी चैनल ने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया है कि इस शो को जारी रखा जाएगा या बंद कर दिया जाएगा। वहीं कपिल शर्मा ने कहा है कि वे जल्द ही वापस लौटेंगे।

साथ ही उनका दावा है कि वे धमाकेदार वापसी करेंगे। उनका कहना है कि जल्द ही उनके कुछ नए प्रोजेक्ट आने वाले हैं। उनका कहना है कि अभी उन्हें कुछ समय चाहिए। कपिल ने कहा, 'मुझे पूरी तरह स्वस्थ होने की जरूरत है।'

मैं कुछ प्रोजेक्ट पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं, जिन पर मैं जल्द बात करूंगा। कई प्रोजेक्ट मेरे पाइपलाइन में हैं। मैंने काफी मेहनत की है, मैं जो करता हूं, उसे प्यार करता हूं।'

उन्होंने अपने फैंस से वादा किया है कि वे जल्द ही उनको एंटरटेन करेंगे। बता दें कि कुछ दिनों से कपिल की तबियत ठीक नहीं बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और एक दिन में 23 गोलियां खा रहे हैं।

उनके साथी अली असगर ने भी कहा था कि कपिल ने अपने हाथ पर एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति का नाम लिख रखा था। हालांकि कपिल ने इन बातों को अफवाह बताया है।