
Rupali Suri tested COVID-19 positive
नई दिल्ली। पूरे देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर अब आमं इसान से होकर बॉलीवुड के गलियारों तक पंहुच चुका है। इसकी मार से बॉलीवुड भी अछुता नही हो पाया है अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का पूरा परिवार covid19 से संक्रमिंत पाया गया था इसके बाद टीवी इंडस्ट्री में भी इस महमारी की चपेट में अब तक कई कलाकार भी आ चुके हैं। खबर आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस रुपाली सुरी (Rupali Suri covid19) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें, रुपाली सुरी टीवी एक्ट्रेस नताशा सुरी की बहन हैं, जो खुद कोरोना से पीड़ित हैं।
View this post on InstagramShy me 😋 #nomakeup #naturallightphotography #justlikethat
A post shared by Rupali Suri (@rupalisuri07) on
नताशा सुरी (Natasha Suri tested COVID-19 positive) के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अब उनकी बहन बहन रुपाली सुरी (Rupali Suri tested COVID-19 positive) भी इस वायरस की शिकार हो चुकी है। इसकी खबर उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। रुपाली (Rupali Suri Share Post)ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, 'मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। इस दौरान मुझे तेज बुखार, बंद नाक और गला, गंध की कमी जैसे लक्षण दिखे थे, लेकिन मैने इस बीमारी को अपने उपर हावी नही होने दिया और योगाभ्यास व ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना जारी रखा, हां बेशक इस एक्सरसाइज को कम ही किया, लेकिन तन-मन में बीमारी पर हावी न हो इसलिए खुद को सकारात्मक बनाए रखने की पूर कोशिश की है।'
View this post on InstagramOnly becoz I like this music ...otherwise who hell is this grl 🙄🙄🙄 #loveformusic❤️ #justlikethat
A post shared by Rupali Suri (@rupalisuri07) on
उन्होंने आगे लिखा, 'यह एक गंभीर बीमारी है। जिससे मुझे भी डर लग रहा है, लेकिन एक पॉजिटिव माइंड कोविड पॉजिटिव को मात दे सकता है. रुपाली निरंतर चिकित्सकों के संपर्क में बनी हुई हैं और फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे दी गई सारी दवाएं मैं ले रही हूं और मैं ठीक हूं।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 18,08,936 तक पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से अब तक 49,036 लोगों को जान भी चुकी है।
Updated on:
21 Aug 2020 06:21 pm
Published on:
21 Aug 2020 06:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
