
rahul gandhi
बॉलीवुड का कभी भी विवादों से दामन नहीं छूटा है। आए दिन कोई ना कोई विवाद जन्म लेता ही रहता है। मामला तब ज्यादा चर्चा में आ जाता है जब इसका कनेक्शन राजनीती से होता है।कुच इसी तरह की बहस वेब सीरिज 'सैक्रेड गेम्स' के साथ जुड़ी है। दरअसल नेटफ्लिक्स की इस पहली भारतीय ओरिजिनल वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। इसमें नवाजुद्दीन द्वारा बोले गए डायलॉग्स पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई थी। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। साथ ही सीरियल की अभिनेत्री राजश्री देशपांडेय भी चर्चा का विषय बन चुकी हैं। दरअसल शो में उनके कुछ न्यूड सीन चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सीरियल की सीन्स पोर्न साइट्स पर
बता दें अब तक इस धारावाहिक के आठ एपिसोड दिखाए गए हैं। इनमें राजश्री, नवाजुद्दीन के साथ कुछ अंतरंग दृष्यों में दिखाई दी हैं। इनमें कुछ न्यूड सीन भी शामिल हैं।जिसे लेकर उन्हें इन दिनों धमकियां दी जा रही हैं। इसका खुलासा खुद राजश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें पता चला की उनके इस सीन के चित्र वाट्सऐप पर वायरल होने लगे हैं।उन्होंने बताया कि उनके इस तरह के चित्रों को इंटरनेट पर वायरल करने के साथ ही कुछ पोर्न साइटों पर भी डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद है कि लोग उन्हें भद्दे मैसेज भेज रहे हैं और उन्हें पोर्न स्टार कह रहे हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
एसिड फेकने की धमकी
राजश्री ने बताया कि वह इंटरनेट पर इस तरह के दुष्प्रचार से आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की भद्दी बताें पर वो ध्यान नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अनुराग कश्यप पर पूरा भरोसा हैं। उन्होंने कहा, यदि मुझे इस तरह के सीन से कोई परेशानी होती है तो वो इस तरह के सीन को तुरंत हटा देंगे।'
ट्रोल होने के लिए तैयार
राजश्री ने कहा कि वो सेक्रेड गेम्स में अपने सीन्स को लेकर ट्रोल होने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें कई बार ट्रोल किया गया है। उन्होंने कहा, एस दुर्गा फिल्म करने के बाद हत्या तक किए जाने की धमकियां मिली थीं। कुछ लोगों ने मेरे चेहरे पर एसिड फेकने की धमकी दी थी। एस दुर्गा फिल्म को लोगों ने सेक्सी दुर्गा व कई अन्य अश्लील नाम दिए। सेंसर बोर्ड ने इसके चलते इस फिल्म को एडल्ट श्रेणी में रखा था।
Published on:
16 Jul 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
