
Akanksha Puri big boss 14
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' (Big Boss) टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो है। हाल ही में बिग बॉस 13 खत्म हुआ है, जिसमें काफी टीआरपी बटोरी थी। ऐसे में अब 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस सीजन के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। वहीं एक नाम है, बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का। ऐसी खबरें आ रही थीं कि 'विघ्नहर्ता गणेश' ऐक्ट्रेस अकांक्षा पुरी 'बिग बॉस 14' (Akanksha Puri big boss 14) का हिस्सा बन सकती हैं। अब इन खबरों को लेकर खुद अकांक्षा ने अपनी बात कही है।
अकांक्षा ने ETimes TV के लाइव चैट सेशन में कहा, 'क्या आपको ऐसा सच में लगता है कि इस कंडीशन में बिग बॉस 14 आएगा। कोरोना वायरस के कारण काफी कुछ हो रहा है। टीवी शोज़ बंद हो रहे हैं। हमें ये भी नहीं पता है कि शूटिंग फिर से कब शुरू होगी। चीजें नॉर्मल हो पाएंगी या नहीं। मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि इस बार यह शो होगा भी या नहीं। फिलहाल मैं 'विघ्नहर्ता गणेश' (Vighnaharta Ganesh) में पार्वती बनकर काफी खुश हूं और शूटिंग के फिर से शुरु होने का इंतजार कर रही हूं। मैं आमगांव जाने का इंतजार कर रही हूं, जहां शूटिंग शुरू होगी।'
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
अकांक्षा ने आगे कहा, 'इस वक्त किसी भी नए प्रोजेक्ट के बारे में बोलना जल्दबाजी होगी। देखते हैं जिंदगी कहां ले जाती है। मैं अपने ऑडियंस को जितना संभव हो सके एंटरटेन करना पसंद करूंगी और मैं इसके लिए मैं अलग-अलग चीजें करूंगी।' आपको बता दें कि अकांक्षा 'विघ्नहर्ता गणेश' में पार्वती के रोल में नजर आती हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर आया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। क्य़ोंकि वह वहां अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को किसी तरह से परेशान नहीं करना चाहती थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा था कि वह खुद को काफी स्ट्रॉन्ग मानती हैं और यदि किसी भी कॉम्पिटिशन में आतीं तो जीत जातीं, क्योंकि वह पारस से ज्यादा मजबूत हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
Published on:
12 Jun 2020 04:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
