
Tiger shroff
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में व्यस्त चल रही है। बता दें कि इस फिल्म में टाइगर के अलावा तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी हैं। ये दोनों अभिनेत्रियां इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। वहीं टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ एक शो पर टाइगर के बारे में कुछ खुलासे किए हैं।
दरअसल, पिछले दिनों जैकी श्रॉफ 'द कपिल शर्मा शो' पर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने बेटे के कई राज बताए थे। उन्होंने बताया था कि बचपन ने टाइगर के सोने के लिए वे अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी की फिल्म का गाना चला देते थे। उन्होंने बताया था कि टाइगर तब तक नहीं सोता था जब तक वह अक्षय और शिल्पा की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का गाना 'चुरा के दिल मेरा..' नहीं सुन लेता था।
इसके बाद कपिल ने चुटकी लेते हुए जैकी से पूछा था कि अब टाइगर कौन सा गाना सुनकर सोता है। इस पर उन्होंने कहा कि अब वह जिम में काफी थक जाता है तो ऐसे में उसको सोने के लिए गाने की जरुरत नहीं रहती है। हालांकि जैकी ने यह भी बताया कि एक समय ऐसा जरुर था कि जब टाइगर मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गाने मन को शांत करने के लिए सुनता था।
Published on:
02 May 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
