अली ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले कपिल को 'दादी' का रोल करने से इंकार कर दिया था।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी पॉपुलर हो गया है। कपिल ने करीब एक साल बाद टीवी पर इस शो के जरिए वापसी की। इस शो में कुछ पुराने किरदार इस बार नहीं हैं। कपिल के शो में 'दादी' का रोल निभाकर फेमस हुए अली असगर भी इस बार कपिल के साथ नहीं हैं। हाल में अली ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले कपिल को 'दादी' का रोल करने से इंकार कर दिया था।
दरअसल, अली चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि उन्होंने कपिल के शो में 'दादी' का रोल करने से साफ मना कर दिया था। इस पर कपिल ने उन्हें कहा था कि सिर्फ दो एपिसोड कर लिजिए फिर देखा जाएगा। अली ने बताया कि दो एपिसोड के बाद तो स्थिति ही बदल गई। लोगों को यह किरदार काफी पसंद आया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह किरदार फैंस को इतना पसंद आया था।
साथ ही उन्होंने कहा,'दर्शक ही किसी कलाकार को हिट करते हैं, लेकिन कलाकार को भी अपने शो के लिए एक दायरा तय करना पड़ता है। हर रोज कलाकार को यह समझ में आना चाहिए कि आज उसने कुछ अलग हट कर किया है।