
नई दिल्ली:कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चल रहा है, जिसमें कई प्रतियोगी खेल चुके हैं और कई खेल भी रहे हैं। लेकिन इनमें से करोड़पति कुछ गिने-चुने लोग ही बने। इन्हीं में से एक हैं बिहार से आए अजीत कुमार। अजीत ने 15 सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन अजीत कुमार से अपना हिस्सा मांगने लगे।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
दरअसल, 1 करोड़ का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने मजाकिया तौर पर कहा कि मैं आपसे बाद में ये पूछूंगा कि आप इस 1 करोड़ रुपये का क्या करेंगे और मुझे इसमें से कितना देंगे। इस बात को सुनकर अजीत कुमार और वहां बैठे दर्शक हंसने लगे। यहां तक कि खुद अमिताभ इस पर हंसने लगे। आमतौर पर अमिताभ ऐसा नहीं पूछते, लेकिन माजकिया ढंग में उन्होंने ये पूछ लिया।
अजीत कुमार पेशे से एक जेल सुपरिटेंडेंट है। अजीत कुमार का ऐसा कहना है की हमें पहले दिन से यही ट्रेनिंग दी जाती है की पाप से नफरत करो पापी से नही। शो में अजीत कुमार का खेल देख अमिताभ बच्चन उनसे काफी खुश हैं। वह अजीत की तारीफ में कहते हैं कि 'आपने जिस तरह बेहतरीन खेल दिखाया बाकी कंटेस्टेंट को उससे सीख लेनी चाहिए। वही शो में अजीत अपनी आप बीती और स्पेशल ट्रेंनिग की बाते अमिताभ से शेयर करते हैं।
Published on:
13 Nov 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
