11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC: बिग बी के 80वें बर्थडे पर पापा को सरप्राइज देने पहुंचे अभ‍िषेक, बेटे को देख रोने लगे अमिताभ

टीवी का पंसदीदा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक दे चुका है। दिन प्रतिदिन केबीसी 14 का खेल रोमांचक होता जा रहा है। अब तक कई लोग शो में आ चुके हैं। अब जल्द ही शो के सेट पर अभिषेक बच्चन पिता को उनके बर्थडे पर सरप्राज देने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 05, 2022

Amitabh Bachchan gets emotional as Abhishek Bachchan jaya bachchan surprises him on KBC 14 set

Amitabh Bachchan gets emotional as Abhishek Bachchan jaya bachchan surprises him on KBC 14 set

11 अक्टूबर को शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अभिषेक बच्चन 80 साल के हो जाएंगे। बिग बी भले ही 80 साल के होने को हैं, लेकिन वो आज भी यंग एक्टर्स को टक्कर देते नजर आते हैं। अब महानायक का जन्मदिन है तो जश्न होगा ही। इस मौके पर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन उन्हें सरप्राइज देने पहुंचे हैं। अक्सर नामचीन हस्तियां शो में गेस्ट बनकर पहुंचती हैं, लेकिन इस बार अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर पहुंचेंगे, जिन्हें देखकर अमिताभ बच्चन हैरान रह जाएंगे।

अभिषेक के साथ बिग बी को सरप्राइज देने के लिए उनकी पत्नी जया भी सेट पर पहुंचेंगी। अभिषेक बच्चन पहले भी कई मौकों पर केबीसी में नजर आए हैं, लेकिन जया बच्चन पहली बार शो में दस्तक देंगी।

सोनी टीवी के इंस्टा हैंडल पर अमिताभ की जया और अभिषेक के संग एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें अमिताभ के 80वें जन्मदिन पर फैंस से मुबारकबाद भेजने को कहा गया है। इसके साथ ही शो से जुड़ा क प्रोमो भी पोस्ट किया गया है, प्रोमो में आप देख सकते हैं बिग बी शो की होस्टिंग कर रहे होते हैं, तभी अचानक हूटर बजता है।

यह भी पढ़ें- सोनू सूद ने मुंबई लोकल में किया सफर, पानी को बताया 'मिनरल वॉटर'

हूटर की आवाज सुनकर अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स भी हैरान हो जाते हैं, फिर बिग बी की फिल्म सिलसिला का मशहूर डायलॉग 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है...' जिसके बाद अभिषेक बच्चन की शो में सरप्राइज एंट्री होती है, जिन्हें देख बिग बी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू भर आते हैं। बिग बी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। अमिताभ गर्मजोशी से बेटे को गले लगाते हैं।

ये स्पेशल एपिसोड 11 अक्टूबर, मंगलवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। अमिताभ बच्चन अक्सर किसी न किसी मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जाते रहते हैं।

कहा जाता है कि सदी के महानायक हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं। दरअसल प्रयागराज के संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर में बिग बी की गहरी आस्था है। हर साल उनका प्रतिनिधि मुंबई से प्रयागराज आता है और इस मंदिर में पूजा-अर्चना करवाता है।

इस तरह से बिग बी इस हनुमान मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। वह अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ बचपन में वह इस मंदिर में हर शनिवार और मंगलवार आते थे। साथ में उनके छोटे भाई अजिताभ भी होते थे।

प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में बिग बी की गहरी आस्था के पीछे एक किस्सा है कि साल 1982 में जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और उनकी तबियत बिगड़ गई थी, तब बिग बी के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने इस मंदिर में पूजा-पाठ करवाई थी।

यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय ही पता चला था कि अमिताभ अब ठीक हो गए हैं। इस घटना के बाद से ही अमिताभ बच्चन की इस मंदिर और बजरंगीबली के प्रति आस्था और अधिक बढ़ गई और हर साल वह यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आदिपुरुष का टीजर देख डायरेक्टर पर भड़के प्रभास!