26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवानी के दिनों में ऐसे शौक रखते थे अमिताभ,पहले खुद खोली पोल, फिर बोले- ओहो आगे नहीं बोलेंगे…

अमिताभ ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी जया बच्चन ( jaya bachchan ) को मछली काफी पसंद है लेकिन वह मांस, मछली खाना छोड़ चुके हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 03, 2022

images_1569486987913_amitabh_bacchan.jpg

बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) ने पिछले कुछ सालों में न सिर्फ बॅालीवुड बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी खासा पहचान बना ली है। शो कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega crorepati ) से वह सालों से तमाम टीवी ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॅाप पर रहता है। शो के रीसेंट एपिसोड में बिग बी ने उन सारे फूड आइटम्स के नाम गिनवाए जो अब उन्होंने खाने छोड़ दिए हैं। कंटेस्टेंट विद्या उदय रेडकर से बातचीत के अमिताभ ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी जया बच्चन ( jaya bachchan ) को मछली काफी पसंद है लेकिन वह मांस, मछली खाना छोड़ चुके हैं।

बोले छोड़ दिया पान

दरअसल ऐपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट विद्या ने अमिताभ से उनके पसंदीदा खाने के बारे में पूछा। पहले विद्या ने बताया कि वह नॉन-वेजिटेरियन हैं और उन्हें मछली खाना बहुत पसंद है। फिर उन्होंने महानायक से पूछा,' जया जी को भी फिश पसंद है ना सर?' इस पर बिग बी ने जवाब दिया,' बहुत ज्यादा पसंद है। विद्या ने फिर अमिताभ से पूछा, 'क्या उन्हें भी मछली पसंद है? इस पर बिग बी ने बताया, 'हमने छोड़ दिया है। बहुत सी चीजें छोड़ दी हैं। जवानी में सब कुछ खाने का मन करता है, तो अभी मांस खाना छोड़ दिया है, पान छोड़ दिया है, हाल ही में मीठा छोड़ दिया है, चावल छोड़ दिया है ओहो आगे नहीं बोलेंगे।'

विद्या ने जीती इतनी रकम

गौरतलब है कि कंटेंस्टेंट विद्या ने इस ऐपिसोड में 80,000 रुपए की राशी जीती। विद्या इंश्योरेंस एजेंट हैं और पार्टटाइम अकाउंटेंट की जॉब करती हैं। वह 1,60,000 तक पहुंच गई थीं। लेकिन इसके बाद वह एक सवाल पर अटक गईं और इतनी रकम कमाकर घर लौटना पड़ा।