
देश की मशहूर एथलीट का छलका दर्द, कहा- मुझे पुरुष बोलते, मन किया कपड़े उतार कर दिखा दूं कि अंदर से क्या हूं...
टीवी का मशहूर रिएलिटी शो केबीसी ( KBC ) के कर्मवीर एपिसोड में खेल जगत के तीन महान खिलाड़ियों ने शिरकत की। इस दौरान अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के साथ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ( virendra sehwag ) , भारत की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ( duti chand ) और युवा एथलीट हिमा दास ( hema das ) दिखाई दीं।
शो के दौरान एथलीट दुती चंद ने अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई। उन्होंने बताया कि उनका बचपन दूसरे बच्चों के मुकाबले काफी कठिन और संघर्ष भरा रहा। दुती ने बताया कि एक वक्त ऐसा था, जब सिर्फ उन्हें चावल खाने को मिलता था। कभी-कभी ऐसा भी होता था कि खाने के लिए कुछ भी नहीं होता था। हालात इतने बुरे थे कि कई उन्हें बाजार जाकर सड़क पर गिरी हुई सब्जियां लानी पड़ती थीं। ताकि उन्हें पका कर पेट भरा जा सके।
इसके अलावा बिग बी ने दुती से कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े विवाद पर बात की। इस पर दुती बिग बी कहती हैं कि आप ने उन चीजों की याद दिलाई, जिसे वो भुलाने की कोशिश में लगी हैं। इस दौरान दुती ने ये भी बताया कि उनके शरीर में पुरुषों के हार्मोन की मात्रा अधिक पाए जाने पर लोगों के ताने भी सुनने भी पड़े। दुती कहती हैं कि लोगों की जली कटी बातें सुनकर ऐसा महसूस होता था, जैसे कपड़े उतार कर लोगों को दिखा दूं कि वो अंदर से क्या हैं।
Published on:
03 Nov 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
