19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, लंबे कद की वजह से स्कूल में खानी पड़ती थी मार

अमिताभ बच्चन की होस्टिंग फैंस को खूब पसंद है। वह इस बार कौन बनेगा करोड़पति का 14 सीजन होस्ट कर रहे हैं। इस शो में वह कंटेस्टेंट को जहां अच्छा खेलने के लिए मोटिवेट करते रहते है, इसके साथ ही वह अपने जीवन के दिलचस्प किस्से भी शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अब अपनी हाईट को लेकर एक किस्सा शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 24, 2022

Amitabh Bachchan Share Disadvantages Of Tall Height In Kaun Banega Crorepati 14

Amitabh Bachchan Share Disadvantages Of Tall Height In Kaun Banega Crorepati 14

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के आड भी करोड़ों फैन हैं। फैंस उनकी होस्टिंग को भी खूब पसंद करते हैं। इन दिनों सोनी टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' पर बिग बी का जलवा बरकरार है। अमिताभ बच्चन की लंबाई की बात करें तो वह बॉलीवुड में सबसे लंबे अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी लंबाई छह फीट से भी ज्यादा है। लंबाई को लेकर अक्सर उनकी तारीफ भी की जाती है। हालांकि उन्हें अपनी इस लंबाई की वजह से कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है। हाल ही में केबीसी के एक एपिसोड में उन्होंने अपने बचपन की यादें ताजा कीं।

बिग बी ने अपने स्कूल के दिनों को किया याद
केबीसी का एपिसोड शुरू होने के बाद बीग बी हॉट सीट पर नन्ही कंटेस्टेंट काशवी शर्मा से बातचीत करने लगे। इस बीच अमिताभ काशवी का रिपोर्ट कार्ड पढ़ने लगे, जिसमें काशवी ने लिखा था कि उन्हें अपनी छोटी हाइट से नफरत है। बिग बी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि उन्हें क्यों अपनी छोटी हाइट से नफरत है तो उन्होंने बताया कि, वह अपनी क्लास में सबसे छोटी हाइट की हैं। इस पर बिग बी अपने स्कूल के दिनों को याद करते हैं।

हाइट की वजह से सीनियर्स की लिस्ट में डाल दिया जाता था नाम
बिग बी ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी लंबी हाइट की वजह से स्कूल में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताते हुए कहा, "हमारे स्कूल में बॉक्सिंग अनिवार्य थी। ऐसे में मेरी हाइट ज्यादा होने की वजह से मुझे सीनियर्स की लिस्ट में डाल दिया जाता था। जिस वजह से मुझे खूब मार पड़ती थी। मुझे लाइनों में भी सबसे पीछे खड़ा कर दिया जाता था।"

हाईट की वजह से नहीं मिलती थीं फिल्में
वैसे हाईट की वजह से अमिताभ बच्चन को न केवल अपने स्कूली जीवन में बल्कि बॉलीवुड में भी नुकसान उठाना पड़ा। शुरुआत में उनकी हाइट की वजह से उन्हें किसी ने फिल्मों में नहीं लिया। क्‍योंकि उस समय हैंडसम एक्‍टर्स का क्रेज था। लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इन सभी चीजों को मात दी और बॉलीवुड के शहंशाह बन गए।

10 दिसंबर को है शो का ग्रैंड फिनाले
बता दें, केबीसी के हर एपिसोड में महानायक ना सिर्फ लोगों को अच्छा खेलने के लिए मोटिवेट करते हैं, बल्कि कई दिलचस्प स्टोरीज भी शेयर करते रहते हैं। वहीं, 'कौन बनेगा करोड़पति' आखिर पड़ाव पर हैं और इस सीजन की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को हुई थी। 30 दिसंबर 2022 को शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होगा। ऐसे में फैंस के साथ-साथ बिग बी के लिए भी ये इमोशनल पल होने वाला है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में ऐसा क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, ज‍िसपर होने लगी स‍ियासत