
KBC 11 : अमिताभ ने पूछा ऐसा सवाल, एक्सपर्ट भी हो गए फेल, नहीं मिला जवाब
नई दिल्ली। KBC के 11वां सीजन अब तक का सबसे बढियां सीजन बताया जा रहा है।इस सीजन में अमिताभ अपनी जिंदगी से जुड़े से कई पुराने किस्से अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।अमिताभ बच्चन ने पिछले एपिसोड में भी एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। बिग बी ने बताया कि एक बार वो फ्लाइट से बाहर जा रहे थे इसी दौरान एक एयरहोस्टेस उनसे नाराज हो गई थी।
दरअसल, इस एपिसोड में हॉटसीट पर पटना की शर्मिष्ठा डे बैठी थी। जिनसे बिग बी ने दो हजार रुपए का सवाल पूछा था। सवाल था कि विमान परिचायिका को हिंदी में क्या कहते हैं?। इस सवाल का जवाब शर्मिष्ठा ने बताया एयर होस्टेस। जो बिल्कुल सही था। सवाल-जवाब के बाद ही अमिताभ बच्चन ने किस्सा सुनाया।
अमिताभ बच्चन ने बताया- 'एक बार मैं फ्लाइट से सफर कर रहा था। मेरी बगल की सीट पर बैठा शख्स तेज-तेज खर्राटे ले रहा था. इससे विमान के अन्य यात्री परेशान हो गए और एयरहोस्टेस से शिकायत कर दी। इसके बाद एयरहोस्टेस मेरी पास आई और गुस्से में पूछा- क्या ये आपके साथ हैं? मैं डर गया कि डांट न दे। मैंने नहीं में जवाब दिया।
बताते चलें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' कई सालों से चलता आ रहा है।यहां लोग अपने ज्ञान के दम पर वहां पहुंचते हैं और लाखों-करोड़ों रुपेय जीतते हैं। इसके साथ ही शो में बिग बी भी अपनी जिंदगी के बेहद खास किस्से सुनाते रहते हैं। ये शो लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है।
Published on:
29 Oct 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
