21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायल के इस सवाल का जवाब ना जानने पर अमिताभ हुए बेहद हैरान,कह दी ये बात

अमिताभ ने दिया हैरानी से भरा रिएक्शन शो से पायल शाह ने जीती 12 लाख 50 हजार की राशि

2 min read
Google source verification
kbcccaaa.jpeg

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति शो भी इन दिनों हर किसी का एक पसंदीदा शो बनता जा रहा है क्योंकि इस शो को खेलने के लिए हर प्रांत के लोग आकर अपनी बुद्धिमानी का प्रदर्शन करते हुए अच्छी खासी राशि जीतकर जा रहे हैं लेकिन कभी कभी ये शो काफी कुछ हैरान करने वाला बन जाता है जब कंटेस्टेंट से पूछे जाने वाला सधारण से सवाल का जबाब वो नही दे पाते। ऐसा ही कुछ हुआ इस एपिसोड में। जब मुंबई की रहने वाली फ्रीलॉन्सर ब्लॉगर पायल शाह ने हॉट सीट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वे गोल्ड से जुड़े रेट्स को लेकर ब्लॉग करती हैं। लेकिन ज्वैलरी से जुड़े सवाल पर ही जब वो अटक गई तब अमिताभ खुद बेहद हैरानी हुई। शो से पायल शाह 12 लाख 50 हजार जीतने में कामयाब रहीं।

दरअसल पायल शाह से अमिताभ बच्चन ने एक गहने का नाम पूछा-जो पैरों में पहना जाता है? इस सवाल के ऑप्शन थे - तुरंग, वलय, नुपूर, मृदु। लेकिन पायल तीन हजार के सवाल पर कंफ्यूज नजर आईं और उन्होंने इस सवाल पर ऑडियन्स पोल लेने का निर्णय लिया। उनकी इस बैचेनी को देख अमिताभ इस बात पर काफी हैरान नजर आए और उन्होंने अपने चिर परिचित फिल्मी अंदाज में आंय का सरप्राइज होने वाला एक्सप्रेशन दिया। ऑडियन्स ने इस सवाल का सही जवाब दिया और पायल ने 3000 रुपए जीते।

अमिताभ ने दिया हैरानी से भरा रिएक्शन

दरअसल अमिताभ उनसे उम्मीद कर रहे थे कि पायल को इस जवाब का मालूम होगा क्योंकि पायल के नाम का पर्यायवाची नुपूर होता है लेकिन पायल ने बताया कि उनका नाम पहले प्रतीक्षा रखा गया था लेकिन चूंकि उनकी दादी इस नाम को ठीक से नहीं बोल पाती थी इसलिए उनके नाम को बदलकर पायल रख दिया गया था और उन्हें कोई आयडिया नहीं था कि हिंदी में पैरों में पहनने वाले गहने को क्या कहा जाता है।

अमिताभ इसके अलावा पायल के एक और सवाल के जवाब को लेकर काफी हैरान हुए थे। जब वो क्रिकेट से जुड़े इस बेहद सिंपल सवाल पर गलत जवाब देने ही वाली थीं लेकिन आखिरकार उन्होंने इस सवाल का सही जवाब दिया था।