
amrita dhanoa
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ को मुंबई पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बता दें कि अरहान बिग बॉस से बाहर आ चुके हैं और इन दिनों रश्मि देसाई को डेट कर रहे हैं। गिरफ्तार होने के बाद अमृता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि ये सब अरहान का किया हुआ है।
अमृता ने कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला ने कहा कि यह रेड पहले से प्लांट थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब अरहान ने किया है। पुलिस ने सिचुएशन का गलत अंदाजा लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम एक नॉर्मल पार्टी कर रहे थे और मैंने उन्हें यह बताने की भी कोशिश की। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि अमृता के अलावा एक और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को भी अरेस्ट किया गया है।
बता दें कि बॉलीवुड की स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस अमृता धनुआ उस समय खबरों में आईं, जब उन्होंने इस बात का इकरार किया कि वो बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। जब तक अरहान खान घर के अंदर थे, तब तक वो लगातार उन पर आरोप लगाती रहीं। हालांकि अरहान ने उन सभी आरोपों को निराधार बताया।
Published on:
11 Jan 2020 08:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
