
Deewana Mastana
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और गोविंदा अपनी सुपरहिट फिल्म 'दीवाना मस्ताना' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म में अनिल, गोविंदा और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही थी। अनिल और गोविंदा ने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा की है। अनिल ने 'नच बलिए सीजन 9' में गोविंदा के साथ काफी समय बाद मुलाकात की थी।
इस मौके पर कहा था, क्योंकि गोविंदा और मैं काफी समय बाद मिले हैं तो हम इस मौके पर एक खास अनाउंसमेंट करना चाहते हैं। हम अपनी फिल्म 'दीवाना मस्ताना 2' की घोषणा कर रहे हैं।' गौरतलब है कि डेविड धवन निर्देशित 'दीवाना मस्ताना' में रवीना टंडन ने कैमियो किया था और वह पार्ट 2 का भी हिस्सा होने जा रही हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी एक अहम किरदार निभाएंगे।
बता दें कि अनिल कपूर और गोविंदा ने आखिरी बार साल 2006 में आखिरी बार साथ काम किया था। 'सलाम ए इश्क' नाम की इस फिल्म में सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे भी नजर आए थे।
Published on:
03 Nov 2019 06:20 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
