31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कौन सी चीज आपको जवान होने का एहसास दिलाती है?’ 65 साल के Anil Kapoor ने Karan Johar को जवाब में बताया ‘बेडरूम सीक्रेट’

हाल में शो 'कॉफी विद करण' (KWK 7) में करण जौहर (Karan Johar) ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) से ऐसा सवाल पूछा कि उनका जवाब सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। निर्माता ने एस्टर से पूछा था कि 'कौन सी चीज आपको जवान होने का एहसास दिलाती है?'।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 12, 2022

Anil Kapoor Varun Dhawan On Karan Johar Chat Show Koffee With Karan 7

Anil Kapoor Varun Dhawan On Karan Johar Chat Show Koffee With Karan 7

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस के साथ-साथ अपने रियलिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee With Karan 7) को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। शो में अब तक काफी सेलेब्स को उनके सीक्रेट्स खोलते देखा जा चुका है। इसी बीच शो में लेटेस्ट फिल्म 'जुग-जुग जियो' में साथ नजर आ चुके अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) पहुंचे, जिसका एक वीडियो करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी किया है।

साथ ही लिखा है ‘कॉफ़ी काउच पर इससे यंगर और कूलर कोई नहीं’। करण आगे लिखते हैं ‘ये जोड़ी अगले एपिसोड में दंगा पैदा कर देगी!!! #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7, एपिसोड 11 की स्ट्रीमिंग इस गुरुवार सुबह 12:00 बजे केवल Disney+ Hotstar पर होगी’। साथ ही वीडियो में करण दोनों स्टार्स के साथ काफी मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं।

इसी दौरान वो अनिल कपूरे से उनकी जवानी का राज पूछते हैं। करण, अनिल से पूछते हैं कि ‘कौन सी चीज उन्हें जवान होने का एहसास दिलाती है?’। इस सवाल का जवाब देते हुए पर एक्टर कहते हैं ‘सेक्स-सेक्स-सेक्स’। उनका ऐसा जवाब सुनने के बाद वरुण भी हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: लोगों को नहीं पसंद आया Kapil Sharma शो का 'नया सीजन', बताया कहां और क्या है कमी?

साथ ही प्रोमो वीडियो में दोनों इंडस्ट्री में शादी, रिश्तों और कॉम्पिटिशन पर भी बात करते नजर आते हैं। इसके बाद एनिमेटेड वूफ के साथ वरुण कहते हैं कि ‘अगर मैं अपनी पत्नी को धोखा देता हूं, तो मेरा कुत्ता भौंकेगा और उसे बता देगा!’। साथ ही वरुण धवन अपनी शादी को लेकर अपना अनुभव साझ करते हैं।

इसके बाद अनिल कपूर भी अपनी शादी के 40 सालों का अनुभव, अपनी शादी और पत्नी को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। अनिल कहते हैं कि ‘आपको अपनी पत्नी की तारीफ करनी होगी और ऐसे काम करने होंगे, जिससे उसे खुशी मिले। ये भी विचार करना जरूरी है कि वो आपको कैसे खुश करती है’।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में सब कुछ होगा उल्टा! Salman Khan बोले - 'अब बिग बॉस खुद खेलेंगे गेम'

Story Loader