
anita hassanandani saree pics
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर अपने खास अभिनय से घर घर पर पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी (anita hassanandani look)आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नही है। अपनी एक्टिंग के साथ साथ वो टीवी पर ग्लैमरस लुक से भी चर्चे पर रह रही हैं। इन दिनों वो नागिन 4 में नजर आ रही हैं। इसके पहले वो सिरियल ये हैं मोहब्बतें में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। इस सीरियल में उन्होंने एक से बढ़कर एक (anita hassanandani saree look) स्टाइलिश ब्लाउज और साड़ियों का तड़का लगाते हुए अपने लुक से चर्चे में आई थी। और हर लड़कियां इनके लुक की दीवानी थी। यदि आप भी उनके जैसे स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो देखें उनके स्टाइलिश लुक की तस्वीरें...
View this post on InstagramA post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on
रंगबिंरगी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पर सिल्वर नेकपीस में यह लुक काफी अच्छा लग रहा है। अनिता इस साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramSun hissed🌞 #Naagin4 #vishakha 🐍 Saree by @tripzarora
A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on
शिमरी पर्पल रंग की रफल साड़ी में अनीता काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।अनीता ने इस साड़ी में मेकअप काफी कम किया हुआ था ।
ब्लू रंग की साड़ी में जहां अनिता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैतो वही उनका स्टाइलिश ब्लाउज भी गजब कहर बरसा रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on
व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी अनिता ने रफल स्लीव डीप वी नेक ब्लाउज पहन रखा है जिसमें उनका लुक हटकर नजर आ रहा है।
Updated on:
09 Jul 2020 01:24 pm
Published on:
09 Jul 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
