
anita hassanandani
TV Actress Anita Hassanandani: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘काव्यांजलि’ और ‘नागिन 3’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली अनीता हसनंदानी ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर वह कुछ किलो वजन कम क्यों नहीं कर पाती हैं। उन्होंने इस बारे में मजेदार अंदाज में बात की, जिससे उनके फैंस भी खूब रिलेट कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे आरव रेड्डी के साथ मस्ती से टहलती नजर आ रही हैं।
वीडियो पर एक ओवरले टेक्स्ट लिखा था, “मैं कुछ किलो वजन घटाना चाहती हूं। लेकिन मैं कभी नहीं घटा पाती हूं। मैं विजेता हूं।”
कैप्शन में उन्होंने लिखा: “मैं खाते हुए पोस्ट करती हूं।”
शायद अपने पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ये कहना चाहती थीं कि वह अक्सर खाती रहती हैं यहां तक की पोस्ट के दौरान भी, इसलिए वह अपना वजन कम नहीं कर पाती हैं।
बता दें ये पोस्ट एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में किया था, जो की स्वतः डिलीट हो चुका है।
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1998 में टेलीविजन शो 'इधर उधर' से की थी और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'नुव्वु नेनु' से की थी। 2001 से 2002 तक, उन्होंने 'कभी सौतन कभी सहेली में तनुश्री की भूमिका निभाई।
2005 में काव्यांजलि के साथ उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया। 2007 में उन्होंने पहली बार 'कयामत' में स्वाति भाटिया की भूमिका निभाई। इसके बाद वह हिंदी फिल्म 'दस कहानियां' और 'जस्ट मैरिड' में दिखाई दीं। 2007 से 2008 तक उन्होंने नमन शॉ के साथ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सांची विरानी की भूमिका निभाई।
इसके बाद अभिनेत्री 'कसम से', 'क्या दिल में है' और 'किस देश में है मेरा दिल' जैसी फिल्मों में देखी गईं।
उन्होंने अपनी गर्भावस्था के कारण ब्रेक लिया और तुषार कपूर के साथ हिंदी फिल्म 'मारीच' से वापसी की।
उन्होंने 'ये है मोहब्बतें', 'मधुबाला - एक इश्क एक जुनून', 'ये है आशिकी' में काम करके खुद को हिंदी टेलीविजन की अग्रणी अभिनेत्रियों में स्थापित किया।
2018 से 2019 तक, अभिनेत्री 'नागिन 3' में नागिन विशाखा की भूमिका निभाई। 2020 में वह 'नागिन 4' में विशाखा के रूप में अपनी भूमिका को दोहराईं।
इसके साथ ही वह 'हम रहे ना रहे हम' के साथ टेलीविजन पर लौटीं, जहां वह जय भानुशाली के साथ नजर आईं। शो में अभिनेत्री ने रोशनी साहनी की भूमिका निभाई।
अभिनेत्री ने साल 2013 में गोवा में कॉर्पोरेट पेशेवर रोहित रेड्डी से शादी की थी। साल 2020 में उन्होंने अपनी गर्भावस्था की घोषणा की और 2021 में बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें: OTT पर एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, अप्रैल के पहले हफ्ते में धमाल मचाएंगी ये 5 बड़ी फिल्में और सीरीज
सोर्स: आईएएनएस
Published on:
31 Mar 2025 08:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
