
ankita lokhande gets emotional remembering sushant singh rajput
अंकिता लोखंडे 'डीआईडी सुपर मॉम्स' के अपकमिंग एपिसोड में उषा नाडकर्णी के साथ गेस्ट के रूप में नजर आएंगी। एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में दिख रहा है कि अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हो जाती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के गाने पर कंटेस्टेंट को डांस करते देख अंकिता अपने आंसूं नहीं रोक पाईं।
प्रोमो में कंटेस्टेंट्स साधना मिश्रा और उनके कोरियोग्राफर फिल्म 'लक्ष्य' के गाने 'कितनी बातें' पर डांस कर रहे हैं। बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की यादें बड़े पर्दे पर दिखाई जा रही हैं, जिसे देख अंकिता और उषा को इमोशनल हो जाती हैं। अंकिता लोखंडे कहती हैं, ‘वो बहुत करीब एक दोस्त था… मेरा सब कुछ था और वो जहां भी है बहुत खुश है मुझे यकीन है। भगवान उसे आशीर्वाद दें।’
वहीं शो में मानव की मां का किरदार निभाने वाली उषा नाडकर्णी भी इस दौरान फूट-फूटकर रो पड़ीं। अब शो का ये प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को देखकर सुशांत के फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं और इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'हम आपको बहुत याद करते हैं सुशांत सिंह।' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'इन्होंने मुझे रुला दिया।'
सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही है। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने भी मामले में अलग-अलग जांच शुरू कर दी। सितंबर 2020 में सुशांत की प्रेमिका रिया को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था । वहीं लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती समेत बाकी आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और उन्होंने इसे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया।
Published on:
02 Sept 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
