Ankita Lokhande Video: ‘माधुरी दीक्षित बनना चाहती हैं’ बिग बॉस फेम अंकिता, वीडियो ने मचाई हलचल
Ankita Lokhande Video: बिग बॉस फेम अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ डांस दीवाने 4 (Dance Deewane 4) के सेट पर दिखीं, जिसके बाद पैपराजी ने इनकी फोटोज को अपने कैमरे में कैद कर ली। अब अंकिता ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने माधुरी दीक्षित बनने की इच्छा जताई है। अंकिता ने लिखा कि माधुरी मैम के डांस का ग्रेस और उनकी मुस्कान बहुत ही शानदार है। आज मुझे उनके साथ डांस करने का मौका मिला। मेरी इंस्पिरेशन बनने के लिए थैंक्यू मैम। मैं माधुरी दीक्षित बनाना चाहती हूं। आई लव यू माधुरी मैम।