25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति ईरानी से हुई अनु मलिक की शिकायत,शाम होते ही इंडियन आइडल शो से किया बाहर!

#MeToo के आरोप मेें फसे अनु मलिक हुए इंडियन आइडल 11 से बाहर स्मृति ईरानी से हुई अनु मलिक की शिकायत

2 min read
Google source verification
sona_mohapatra_feature.jpeg

नई दिल्ली। इंडियन आइडल 11 के जज बने अनु मलिक काफी समय से विवादों के घेरे में बने हुए हैं। दरअसल इन पर कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से चैनल नें उन्हें अपने शो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर कर दिया हैं। अभी हाल ही में अनु मलिक ने इस बढ़ते विवाद के चलते एक खुला पत्र भी लिखा था।
जानकारी के अनुसार अनु मलिक अब सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी जगह कौन लेगा इसका खुलासा नही हो पाया है। बता दें कि अनु मलिक पर लगे आरोपों के बाद चैनल को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से एक नोटिस भेजा था।

सोना महापात्रा ने अनु मलिक के खिलाफ शिकायत की थी। और इस मामले में कई तरह के सवाल भी उठाये गए थे जिसमें सोना ने स्मृति ईरानी को धन्यवाद देते हुए ऐसे संस्थानों को लेकर सवाल किया है, जो सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपियों को काम दे रहे हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा- 'प्रिय स्मृति ईरानी जी, मैं यौन अपराधियों को पकड़ने की इस पहल के लिए आपका धन्यवाद देती हूं लेकिन उन संगठनों के बारे में क्या, जो इसके बावजूद उन्हें काम पर रखते हैं? चैनल ने अनु मलिक के खिलाफ की गई कई महिलाओं की गवाही को अनदेखा करते हुए उन्हें नेशनल टीवी पर इंडियन आइडल में यंगस्टर्स के प्रोग्राम के लिए जज बनाया है। क्या यौन उत्पीड़न और हमले की कहानी बताने वाली महिलाओं की आवाज उनके लिए कोई मायने नहीं रखती? इसके लिये चैनल को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?'

इस पूरे मामले के बाद अनु मलिक ने एक इंटरव्यू पर बताया है कि वो वो इंडियन आइडल से किसी दबाव में आकर नहीं बल्कि अपने इच्छा से ही ब्रेक ले रहे हैं। अनु मलिक ने कहा, 'मैंने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। मैं शो से तीन हफ्ते का ब्रेक लेना चाहता हूं और अपना नाम साफ करने के बाद ही इसे वापस लूंगा।'