
Anuj Kapadia के एक्सीडेंट को देख फूटा दर्शकों का गुस्सा, Anupama के मेकर्स की सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास
टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो अनुपमा (Anupama) हर दिन नए मोड़ लेकर आ रहा है. हर दिन शो में कुछ-कुछ ऐसा होता है. इन दिनों शो में काफी सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच शो को लेकर दर्शकों के बीच एक बार फिर गुस्सा देखने को मिल रहा है और इसके पीछे की वजह है शो में अनुज कपाड़िया की कार का एक्सीडेंट (Anuj Kapadia Car Accident) हो जाता है, जिसको देखने के बाद लोगों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.
इस बार शो में दिखाया गया कि अपने डांस परफॉर्मेंस से पहले अनुपमा (Rupali Ganguly) अनुज कपाड़िया का इंतजार कर रही है. इतनी देर में दूसरी ओर अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) का एक्सीडेंडट हो जाता है. अनुपमा अनुज को अपना आखिरी फैसला सुनन के लिए बेताब है और वहीं अनुज भी सुनने के लिए बेकरार है. एपिसोड के आखिरी में दिखाया गया कि रास्ते में ही उसकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाता है और एक ट्रक से उसकी कार जा टकराती है.
इससे पहले भी अनुपमा के दर्शकों ने इस सीरियल को बायकॉट करने की मांग की थी. दरअसल किंजल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही अनुपमा और अनुज कपाड़िया के रिश्ते को जैसे नजर सी लग गई है. लोगों ने मेकर्स से इस बात की अपील की थी कि अब ऐसा कोई ट्रैक ना दिखाया जाए, जहां पर अनुपमा अपनी खुशियों का गला घोंटा जाए. लोगों ने इस मांग के साथ ही ये बात भी साफ कर दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो रूपाली गांगुली के इस टीवी शो को देखना ही छोड़ देंगे.
बता दें कि BARC की ओर से जारी की जा रही TRP List में हर हफ्ते अनुपमा का नाम पहले नंबर पर ही होता है. वहीं आरमेक्स भी हर हफ्ते टीवी के टॉप 10 शो की लिस्ट निकालता है. इस हफ्ते इस लिस्ट में अनुपमा को तीसरी पोजीशन मिली है.
Published on:
24 Mar 2022 02:27 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
