30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anuj Kapadia के एक्सीडेंट को देख फूटा दर्शकों का गुस्सा, Anupama के मेकर्स की सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

'अनुपमा' (Anupama) शो में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच शो में एक बेहद बड़ा ट्विस्ट ये है कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद दर्शक शो के मेर्कस को सोशल मीडिया खरी-खोटी सुना रहे हैं. साथ ही अनुपमा को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 24, 2022

anuj_kapadia_accident_in_anupama_tv_show.jpg

Anuj Kapadia के एक्सीडेंट को देख फूटा दर्शकों का गुस्सा, Anupama के मेकर्स की सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो अनुपमा (Anupama) हर दिन नए मोड़ लेकर आ रहा है. हर दिन शो में कुछ-कुछ ऐसा होता है. इन दिनों शो में काफी सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच शो को लेकर दर्शकों के बीच एक बार फिर गुस्सा देखने को मिल रहा है और इसके पीछे की वजह है शो में अनुज कपाड़िया की कार का एक्सीडेंट (Anuj Kapadia Car Accident) हो जाता है, जिसको देखने के बाद लोगों काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

इस बार शो में दिखाया गया कि अपने डांस परफॉर्मेंस से पहले अनुपमा (Rupali Ganguly) अनुज कपाड़िया का इंतजार कर रही है. इतनी देर में दूसरी ओर अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) का एक्सीडेंडट हो जाता है. अनुपमा अनुज को अपना आखिरी फैसला सुनन के लिए बेताब है और वहीं अनुज भी सुनने के लिए बेकरार है. एपिसोड के आखिरी में दिखाया गया कि रास्ते में ही उसकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाता है और एक ट्रक से उसकी कार जा टकराती है.

यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan की दूसरी बेगम नहीं बनना चाहती थीं Kareena Kapoor Khan, कई बार ठुकराए मैरिज प्रपोजल

इससे पहले भी अनुपमा के दर्शकों ने इस सीरियल को बायकॉट करने की मांग की थी. दरअसल किंजल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही अनुपमा और अनुज कपाड़िया के रिश्ते को जैसे नजर सी लग गई है. लोगों ने मेकर्स से इस बात की अपील की थी कि अब ऐसा कोई ट्रैक ना दिखाया जाए, जहां पर अनुपमा अपनी खुशियों का गला घोंटा जाए. लोगों ने इस मांग के साथ ही ये बात भी साफ कर दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो रूपाली गांगुली के इस टीवी शो को देखना ही छोड़ देंगे.

बता दें कि BARC की ओर से जारी की जा रही TRP List में हर हफ्ते अनुपमा का नाम पहले नंबर पर ही होता है. वहीं आरमेक्स भी हर हफ्ते टीवी के टॉप 10 शो की लिस्ट निकालता है. इस हफ्ते इस लिस्ट में अनुपमा को तीसरी पोजीशन मिली है.

यह भी पढे़ं: नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, लेकिन मार-मार के बनाया गया था स्टार; जब Rekha ने सुनाई अपनी कहानी