नई दिल्लीPublished: Sep 10, 2021 10:04:15 am
Shweta Dhobhal
काव्या और वनराज अनुज कपाड़िया के ऑफिस पहुंचते हैं। जहां काव्या काका को बुरा भला कह देती है। ये सुनकर अनुज भड़क जाता है। वहीं अनुपमा को देख अनुज काफी खुश हो जाता है। अनुपमा और अनुज की दोस्ती को देख वनराज को काफी तकलीफ हो रही है।
नई दिल्ली। काव्या और वनराज अनुपमा के जरिए अनुज कपाड़िया का फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं अनुपमा अनुज से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है। काव्या और वनराज अनुज के ऑफिस जाती है। जहां वो अनुज के गुस्से का शिकार हो जाती है। वहीं दूसरी ओर समर और नंदनी एक-दूसरे से बात तो करना चाहते हैं, लेकिन दोनों के बीच दूरी आ गई है। जिसे दूर करने के लिए बाबू जी समर को सलाह देते हैं।