scriptAnupama 14th September Written Update Anuj Fall in Love With Anupama | Anupama 14th September Written Update: वनराज ने अनुज संग रिश्ते को लेकर अनुपमा पर लगाए गंभीर आरोप, बताया पुराना प्यार | Patrika News

Anupama 14th September Written Update: वनराज ने अनुज संग रिश्ते को लेकर अनुपमा पर लगाए गंभीर आरोप, बताया पुराना प्यार

Published: Sep 14, 2021 10:06:03 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

अनुपमा और अनुज की दोस्ती किसी को भी पसंद नहीं आ रही है। अनुपमा का बेटा पारितोष अनुज संग बदतमीजी तक कर डालता है। जिसके बाद अनुपमा अनुज से माफी मांगती है। अनुज के दिल में भी अब अनुपमा को लेकर उम्मीदें जगने लगी हैं।

anupama
anupama

नई दिल्ली। अनुज कपाड़िया को कैफे में देख पारितोष, वनराज और काव्या हैरान हो जाते हैं। मां की अनुज संग बढ़ती दोस्ती से पारितोष काफी परेशान है। पारितोष मां से कहता है कि उसे अनुज को खाना परोसने की क्या जरूरत थी। वो वेटर भी कह सकती थी। बातों ही बातों में पारितोष अनुज संग बदतमीजी कर डालता है। वहीं अनुज अनुपमा की डांस एकेडमी देखते हुए उसकी तस्वीर क्लिक कर लेता है। अनुपमा और अनुज की दोस्ती वनराज को रास नहीं आ रही है। वो मन ही मन तय करता है कि एक बार डील हो जाने के बाद वो अनुज से बस प्रोफेशनली रिश्ते रखेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.