नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2021 11:02:47 am
Shweta Dhobhal
अनुपमा को आगे बढ़ता देख वनराज और काव्या की जलन बढ़ती ही जा रही है। बॉ भी इस वक्त अनुपमा के खिलाफ खड़ी है। अनुपमा को अनुज को साथ देख सभी उनके खिलाफ हो गए हैं।
नई दिल्ली। अनुपमा को अनुज संग देख बॉ, वनराज, काव्या और पारितोष काफी जल रहे हैं। गणेश चतुर्थी के चलते अनुज ने अनुपमा के पूरे परिवार को बुलाया है। ऐसे में वनराज भड़क जाता है। वहीं वनराज समर पर चिल्लता है। अनुज भी काका को वनराज को लेकर अपने दिल की बात कहता है। साथ ही चेतावनी भी देता है।