नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2021 10:12:13 am
Shweta Dhobhal
राखी दवे वनराज के घर में आकर काफी तमाशा करती है। वहीं काव्या राखी दवे के साथ मिलकर अनुपमा के चरित्र पर सवाल उठाती हैं। जिससे परेशान को होकर अनुपमा एक हैरान कर देना वाला फैसला सुनाती है। जिसके बाद काव्या के सुर बदल जाते हैं। जानिए अनुपमा शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारें में।
नई दिल्ली। अनुपमा की डांस क्लास में वनराज के कैफे खुलने से काव्या को काफी दिक्कत है। ऐसे में काव्या और राखी दवे अनुपमा के चरित्र पर सवाल उठाती रहती हैं। सड़कों पर पर्चे बांटते हुए वनराज और अनुपमा को देख वो भड़क जाती है और घर पर आकर जमकर तमाशा करती है। जिसके बीच अनुपमा एक बड़ा फैसला सुनाती है। जानिए क्या होगा शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में।