24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama 4 March 2022 Written Update : किंजल की प्रैग्नेनसी की खबर लेने शाह हाउस पहुंची राखी दवे

Anupama 4 March 2022 Spoiler Alert : किंजल की प्रैग्नेनसी की खबर किसी को नहीं देनी थी, लेकिन फिर भी राखी दवे ढोल की थाप पर नाचती हुईं शाह हाउस पहुंच गई और आगे कुछ ऐसा हुआ कि अनुपमा के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो गई.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 04, 2022

anupama_4_march_2022_written_update.jpg

Anupama 4 March 2022 Written Update

अनुपमा 4 मार्च 2022 : आज के एपिसोड में किंजल की प्रैग्नेनसी की खबर जैसे ही राखी दवे तक पहुंची वो ढोल की थाप पर नाचती हुईं शाह हाउस पहुंच गई. राखी को वहां देख वनराज को दोनों की बीच की लड़ाई याद आ गई. इसी बीच अमुपमा किंजल के पास जाती है और उससे पूछती है कि क्या उसने राखी को अपने प्रैग्नेनसी के बारे में बताया है. किंजल इसलिए मना कर देती है. राखी को वहां देखकर लीला भी काफी चिढ़ गई. अपना गुस्सा बयां करते हुए वो कहती है कि 'कम से कम 3 महीने तक किसी को भी प्रैग्नेनसी के बारे में बताया नहीं जाता, लेकिन इस लड़की ने सबको बता दिया. देखो राखी कैसे नाचती हुई आ रही है'. हसमुक लीला को इग्नोर करने के लिए कहता है.

राखी और किंजल हुए इमोशनल

इसके बाद राखी आगे बढ़ कर अनुज और जीके को बधाई देती है. राखी कहती है कि 'उनको किंजल की प्रैग्नेनसी के बारे में उनके किसी सूत्र से पता चला है'. इसके बाद राखी किंजल की और देखती है और इमोशनल हो जाती है, जिसके बाद अनुपमा किंजल कहती है कि वो जाकर राखी से मिले. इसके बाद दोनों एक दूसरे को इमोशनल हग शेयर करते हैं. परितोष भी उनके साथ जुड़ता है. वहीं अनुपमा इस सोच में पड़ जाती है कि उसकी मां को कभी भी ऐसे पल का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि लीला ने उन्हें कभी इनवाइट ही नहीं किया. साथ ही वो मन ही मन ये सोचती है कि किंजल को वो सारी खुशियां मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: रेखा का ऋतिक रोशन को किस करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने आगबबुला होकर कही ये बात

राखी किंजल को साथ चलने के लिए कहती है

ससुराल और माता-पिता के बीच उसको बंटवारा सहन नहीं करना होगा. राखी और अनुपमा एक दूसरे को दादी-नानी कहते हैं. वे शाह के साथ डांस करने लगते हैं. अनुपमा वनराज को अपने आने वाले पोते या पोती की खातिर जश्न मनाने के लिए मना लेती है. बाद में राखी किंजल को साथ चलने के लिए कहती है. राखी कहती है कि 'उसका नाती या नातिन एक महल में जन्म लेगा, न कि किसी मिडिल क्लास परिवार में'. ये बात सुनने के बाद अनुपमा भी राखी को जवाब देती है, जिसपर राखी अनुपमा से कहती है कि 'वो उसे लेक्चर न दे, क्योंकि उसके लंबी बात करने की आदत नहीं है और न ही उसको कोई फर्क पड़ेगा और कुछ नहीं बदलेगा'.

राखी करती है अनुज की बेइज्जती

इसके बाद अनुज अनुपमा की साइड लेता है, जिसके बाद राखी अनुज से पूछती है कि 'क्या वो उसे जानती है और वे कभी मिले हैं'. इसी बीच किंजल राखी से कहती हैं कि 'वे कैफे में मिले थे', लेकिन राखी ने अनुज के साथ अपनी मुलाकात को याद करने से इनकार कर देती है. अनुज की इस बेइज्जती को देखकर वनराज मुस्कुराता है, लेकिन अनुपमा चिढ़ जाती है. हसमुक राखी को घर में चलकर बात करने के लिए कहता है. अनुज और जीके जाने का फैसला करते हैं, क्योंकि मामला शाह परिवार के अंदर का है. राखी वनराज और अनुपमा द्वारा अपने अपमान को याद करते हुए घर में जाती है. अनुज जीके को बताता कि 'उसे अच्छे वाइब्स नहीं मिल रहे हैं'.

किंजल ने राखी से साथ जाने से किया इंकार

वहां राखी शाह से कहती है कि 'प्रैग्नेनसी होने के बावजूद किंजल घर का काम करेगी और दूसरी अनुपमा बन जाएगी'. वो मानती है कि उसके घर में किंजल को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. इसके बाद किंजल को लेकर लीला और राखी आपस में बहस करने लगते हैं. लीला किंजल को राखी के साथ भेजने से मना कर देती है. अनुपमा राखी और लीला को शांत करने की कोशिश करती है. वो कहती है कि 'केवल किंजल को ही अपने और अपने बच्चे के लिए फैसला लेने का अधिकार है'. अनुपमा ने किंजल को सोचने और फैसला लेने के लिए कहती है. समर और हसमुक अनुपमा की साइड लेते हैं. किंजल ने अनुपमा को मां होने के नाते थैंक्यू कहती है. इस बात से राखी नाराज हो जाती है. किंजल साथ जाने से मना कर देती है.

यह भी पढ़ें: इन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली वेब सीरीज ने OTT पर किया कब्जा, बोल्ड कंटेंट ने खिंचा है यूजर्स का ध्यान