नई दिल्लीPublished: Aug 05, 2021 09:57:51 am
Shweta Dhobhal
शो 'अनुपमा' में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जब से पाखी ने काव्या का साथ चुन लिया है। तभी से पाखी अनुपमा की इज्जत करना भूल गई है। पाखी में आए इस बदलाव से पूरा ही परिवार चिंता में डूबा है। जानिए अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड के बारें।
नई दिल्ली। घर में सभी पाखी की बदतमीजी से काफी परेशान है। पाखी अनुपमा को अपने सामने एक मिनट भी देखना पसंद नहीं कर रही है। ऐसे में रोज घर में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। बाबू जी और बॉ पा'खी के इस बर्ताव से काफी परेशान हो गए हैं। वहीं पाखी काव्या के साथ रहते हुए सही और गलत में फर्क करना भूल गई है। जानिए आज रात 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा।