9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इवेंट में सबके सामने ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने छुए जर्नलिस्ट के पैर, लोग बोले- ‘सबसे विनम्र एक्ट्रेस’

छोटे पर्दे पर अनुपमा लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं। आज रुपाली इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन इनकी सादगी आज भी लोगों का दिल जीतती है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहसका मचा रहा है, जिसे देख लोग तारीफ कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
rupali ganguly

rupali ganguly

शो अनुपमा लोगों को खूब पसंद आता है। हर घर में आपको इस शो का कोई न कोई फैन मिल ही जाएगा। । दर्शकों को उत्सुकता रहती है कि अब शो में क्या होने वाला है। वहीं शो के किरदारों ने भी लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस बीच शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है। दरअसल हाल ही में रुपाली एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं।

इस वीडियो में रुपाली गांगुली वेटरन जर्नलिस्ट चैतन्य पादुकोण को अवॉर्ड देती दिख रही हैं। अवॉर्ड देने के बाद रुपाली झुकती हैं और पैर छू लेती हैं। उनके इस अंदाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब 'बिग बॉस 16' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

लोग उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- रुपाली बहुत विनम्र हैं, सक्सेस उन्हें बदल नहीं पाया क्योंकि उनका पालन पोषण अनिल गांगुली के घर में हुआ है जो एक अमेजिंग डायरेक्टर हैं।

एक अन्य यूजर ने कहा- इंसान को अपनी जमीन, जज्बात और तालीम कभी नहीं भूलनी चाहिए।

एक ने पूछा- क्या वो सौरव गांगुली की बहन हैं? लोगों ने दुनिया के सबसे अधिक विनम्र एक्ट्रेसेस में एक बताया है उन्हें। कई लोगों ने आर्टिस्ट का सही क्वॉलिटी बताया है।

रुपाली के पिता एक बहुत ही सफल डायरेक्टर थे और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब अनिल गांगुली की फिल्में बुरी तरह फ्लॉप होने लगीं, जिसके कारण रुपाली का परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। ऐसे में रुपाली को इस मुकाम तक वापस पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने कॉलेज के दिनों में वेट्रेस का काम किया। एक बार में 180 रुपये मिलते थे। मैंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। मुझे पहला टीवी शो मिला। राजन शाही सर के साथ काम की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हुईं आम्रपाली दुबे?