22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama Serial: शो में आया जोरदार twist! कौन है ये माया जो अनुज-अनुपमा की ज‍िंदगी में लाएंगी भूचाल

हाल ही आए एपिसोड्स में दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु माया आंटी के काफी करीब आ रही हैं। हालांकि अभी तक सीरियल में माया को दिखाया नहीं गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 19, 2023

anupasj.jpg

टीवी इंडस्ट्री के सबसे हिट टीवी शो 'अनुपमा' ( anupama ) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। एक के बाद एक शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। अब अनुपमा और अनुज की जिंदगी में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है। इस किरदार का नाम है माया। जैसा की हाल ही आए एपिसोड्स में दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु माया आंटी के काफी करीब आ रही हैं। हालांकि अभी तक सीरियल में माया को दिखाया नहीं गया है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि शो में आखिर माया का किरदार कौन निभाएगा।

अनुपमा शो ( anupama latest update ) में माया का क‍िरदार एक्‍ट्रेस छव‍ि पांडे न‍िभाने वाली हैं। छव‍ि सीरियल में छोटी अनु की असली मां के क‍िरदार में नजर आएंगी। छव‍ि पांडे ( chavi pandey ) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह भी टीवी इंडस्ट्री का नामचीन चेहरा हैं। छवि अपने 12 साल के कॅरियर में कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'बंधन- सारी उम्र हमें संग रहना है', 'स‍िलस‍िला प्‍यार का', 'शौर्यवीर एकलव्‍य की गाथा', 'काल भैरव रहस्‍य' और 'लेडीज स्‍पेशल' जैसे शोज में काम किया है। 'अनुपमा' से पहले वह सोनी सब चैनल के शो 'शुभ लाभ' में माता लक्ष्‍मी बनकर नजर आईं थीं।

अगर छवि की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह इंस्टाग्राम पर काफी पॅापुलर हैं। उनके 1 लाख 78 हजार फॉलोअर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की छव‍ि एक स‍िंगर भी हैं। वह कलर्स चैनल के शो 'इंड‍ियाज गॉट टैलेंट' के पहले सीजन में एक कंटेस्‍टेंट बनकर नजर आई थीं।