
टीवी शो'अनुपमा' (Anupama) सीरियल हर घर के फेवरेट शोज में से एक है। टीआरपी में टॅाप पर रहने वाले इस शो में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली लीड किरदार अदा कर रही हैं। लेकिन लग रहा है शो अब लोगों को बोर करने लगा है। टीआरपी में अब शो नंबर एक नहीं बल्कि 2 पर आ गया है। इसके पीछे की वजह लोग सोशल मीडिया पर अक्सर डालते रहते हैं। आइए हम आपको बताते हैं।
किसी को भी'अनुपमा' टीवी शो में अनुपमा का 5 पन्नों का भाषण अच्छा नहीं लग रहा। व्यूअर्स अब इस चीज से बोर हो जाते हैं। घर में किसी को कोई बात समझाने में ही पूरा एपिसोड खत्म हो जाता है।
मेकर्स ने हर किरदार को लेकर अफेयर की एक कहानी बना दी है। वनराज ही नहीं अनुपमा, तोषु, समर और पाखी की भी अफेयर की एक अलग कहानी दिखाई जाती है। कोई और थीम न होने की वजह से भी लोग बोर हो रहे हैं।
पाखी का ऐपिसोड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार वह अपनी जिद पर अड़े हुए है। जिसकी वजह से लोगों को पाखी पर गुस्सा आ रहा है, और ऐसा लग रहा है कि पाखी सुधरने नहीं वाली। साथ ही 'अनुपमा' सीरियल में लगातार हो रहे झगड़ों से फैंस परेशान हो चुके हैं। हर बार कुछ ठीक होते ही फिर लड़ाई शुरू हो जाती है। इसने फैंस को बोर कर दिया है।
Published on:
18 Nov 2022 07:38 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
