24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama Written Updates 25th December 2021: मालविका पहुंची वनराज के घर

एक और जन्हा सीरीयल अनुपमा मे अनुपमा को अनुज से प्यार का एहसास हो रहा है । वांही दूसरी और काव्या और वनराज के रिश्ते में भी दरार आ रही है । आने वाले दिनों में काव्या वनराज और मालविका के रिश्ते को ले के काफी परेशान होती है। मालविका अनूज का घर खाली कर के बनराज के घर आ जाती है

less than 1 minute read
Google source verification
Anupama Written Updates 25th December 2021 spoiler alert

Anupama Written Updates 25th December 2021 spoiler alert

नई दिल्ली। अनुपमा सीरीयल में अनुज की बहन मालविका घर से भाग गई है । अनुपमा और अनुज दिनों इस बात को ले के काफी परेशान हैं।

मालविका पहुंची वनराज के घर
मालविका वनराज के घर जाती है। बा उसका स्वागत करती हैं। परंतु काव्या इन सब से परेशान रहती है।

मालविका वनराज के घर पर रहने की बात करती है।
किसी को भी ये बात ठीक नहीं लगता सब मालविका को माना करते हैं। काव्या को ये सब देख के बहुत गुस्सा आता है। मालविका इस बात को लेकर वनराज को जिद करती है। वनराज को समझ नही आता है की उसे क्या बोलना चाहिए। मालविका अपनी जिद छोड़ने को राजी नहीं होती है।

अनुपमा देती है मालविका को वनराज के घर रुकने की परमिशन
अनुपमा काव्या को ना पूछ कर मालविका की शाह हाउस में रहने देती है। इस बात पर मालविका बहुत कुछ होती है। परन्तु अनुज इस चीज़ के लिए मना करता है।अनुज के ऐसे करने से मालविका भी दुखी हो जाती है।

काव्या और वनराज के रिश्ते में भी आ रही है दरार
मालविका के कारण काव्या और वनराज के रिश्ते मे भी दरार आ रही है। काव्या इस बात से काफी परेशान है। बा को भी मालविका का रुकना नही पसन्द पर अनुपमा उसे रुकने देती है

काव्या होती है अनुपमा से गुस्सा
काव्या को गुस्सा आता है की आखिर अनुपमा ने मालविका को घर पर क्यू रेहने दिया। काव्या इस बात को लेकर काफी गुस्सा करती है। पर अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है ।