Anupamaa 18 october 2021 written Update : समर और रोहन के बीच हुई लड़ाई।
नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2021 09:41:52 am
सीरियल अनुपमा में जब से अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ काम कर रही है। आए दिन उसके घर में झगड़े होते रहते थे।
नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा में अनुपमा का अनुज कपाड़िया के साथ काम करना बा और वनराज को बिल्कुल पसंद नहीं था। जिसकी वजह से घर में झगड़े होते रहते हैं। पर इसका असर पाखी पर हुआ और वह अपने मम्मी पापा को प्रॉमिस करने कहती है कि आगे से झगड़े नहीं होंगे।