नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा में अनुपमा का अनुज कपाड़िया के साथ काम करना बा और वनराज को बिल्कुल पसंद नहीं था। जिसकी वजह से घर में झगड़े होते रहते हैं। पर इसका असर पाखी पर हुआ और वह अपने मम्मी पापा को प्रॉमिस करने कहती है कि आगे से झगड़े नहीं होंगे।
अनुपमा के लिए देविका लेकर आई गिफ्ट।
देविका अनुपमा के लिए लहंगा गिफ्ट लेकर आती है। जो अनुज उसे दे नही पता इसलिए देविका वो गिफ्ट अनुपमा को देती है जो अनुज ने खरीदी होती है। पर अनुज उसे दे नहीं पाता इसलिए देविका यह गिफ्ट अनुपमा को देती है।
पूरा परिवार करता है नवरात्रि को सेलिब्रेट
पूरा परिवार साथ मिलकर नवरात्रि का उत्सव मनाता है। जिसमें अनुज को भी इनवाइट किया जाता है अनुज नंदनी और समर की सिक्योरिटी के लिए पूरा बंदोबस्त करता है।
समर हो जाता है नवरात्रि उत्सव से गायब
समझ नवरात्रि के उत्सव से गायब हो जाता है जिसके बाद सब उसे ढूंढते हैं पर वह कहीं मिलता नहीं है। समर रोहन के बीच हाथापाई हो जाती है।
Precap —रोहन करता है अनूपमा पर वार । रोहन करता है अनुपमा के ऊपर एक रॉड से वार ।
Updated on:
19 Oct 2021 11:24 am
Published on:
19 Oct 2021 11:23 am