22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupamaa Spoiler: अनुज-अनुपमा के बीच खड़ी हुई खामोशी की दीवार, इस हफ्ते आएगा महाट्विस्ट

Anupamaa Spoiler Alert: शो अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर की मौत हो गई है, जिससे अनुपमा, डिंपी और पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है। इस बीच पुलिस को पता लग जाएगा कि आखिर किसने समर को गोली मारी है। समर की बॉडी घर आएगी तो हर कोई टूट जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Oct 06, 2023

w_hn.jpg

तुम्हारा गुस्सा, नफरत सह सकता हूं लेकिन तुम्हारी खामोशी नहीं
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार एक साथ शोक मना रहा है। अनुज, अनुपमा के पास आकर कहता है- 'अनु, प्लीज मेरी बात का विश्वास करो। मैने ऐसा कुछ नहीं किया। अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है, तो मैं अपनी जान दे देता लेकिन समर को कुछ नहीं होने देता। अनु क्या तुम्हें भी लगता है कि मेरी वजह से समर की जान गई है।'इस बात पर अनुपमा, खामोश रहेगी और कोई जवाब नहीं देगी। अगले दिन के प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अनुज, दरवाज से टिककर अनुपमा से कहेगा, 'अनु, तुम्हारा गुस्सा सह सकता हूं, तुम्हारी नफरत तक सह सकता हूं। लेकिन तुम्हारी खामोशी नहीं सह सकता। प्लीज मुझसे बात कर लो अनु।'

यह भी पढ़ें: समर की मौत का कातिल निकला खुद का बाप अनुज, मां अनुपमा ने तोड़ा रिश्ता

अनुज, अपनी बातों से समर के लिए सच्चाई का सबूत देते हुए देखेगा। वहीं अगर ये दोनों अलग हो जाते हैं, तो फैंस के लिए ये महाट्विस्ट हो सकता है। इससे पहले वनराज, समर की मौत का जिम्मेदार अनुज को बताता है। वहीं ये भी दिखाया जाता है कि कैसे समर को गोली लगी। अब आगे देखना होगा कि कानून की मदद से समर के कातिल को सजा मिलेगी या फिर वनराज खुद कुछ करेगा।