
तुम्हारा गुस्सा, नफरत सह सकता हूं लेकिन तुम्हारी खामोशी नहीं
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार एक साथ शोक मना रहा है। अनुज, अनुपमा के पास आकर कहता है- 'अनु, प्लीज मेरी बात का विश्वास करो। मैने ऐसा कुछ नहीं किया। अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है, तो मैं अपनी जान दे देता लेकिन समर को कुछ नहीं होने देता। अनु क्या तुम्हें भी लगता है कि मेरी वजह से समर की जान गई है।'इस बात पर अनुपमा, खामोश रहेगी और कोई जवाब नहीं देगी। अगले दिन के प्रोमो में दिखाया जाएगा कि अनुज, दरवाज से टिककर अनुपमा से कहेगा, 'अनु, तुम्हारा गुस्सा सह सकता हूं, तुम्हारी नफरत तक सह सकता हूं। लेकिन तुम्हारी खामोशी नहीं सह सकता। प्लीज मुझसे बात कर लो अनु।'
अनुज, अपनी बातों से समर के लिए सच्चाई का सबूत देते हुए देखेगा। वहीं अगर ये दोनों अलग हो जाते हैं, तो फैंस के लिए ये महाट्विस्ट हो सकता है। इससे पहले वनराज, समर की मौत का जिम्मेदार अनुज को बताता है। वहीं ये भी दिखाया जाता है कि कैसे समर को गोली लगी। अब आगे देखना होगा कि कानून की मदद से समर के कातिल को सजा मिलेगी या फिर वनराज खुद कुछ करेगा।
Published on:
06 Oct 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
