26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupamaa Spoiler: शो में पाखी के हंगामा से आने वाला है नया ट्विस्ट, क्या एक हो जाएंगे अनुपमा-अनुज?

Anupamaa Spoiler: अनुपमा शो के अपकमिंग एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें तोषू के वजह से एक बार फिर अनुपमा की मुलाकात अनुज से हो सकती है। दूसरी तरफ पाखी का भी शादी के लिए फुल ड्रामा देखने को मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 22, 2024

anupamaa_spoiler

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में होने वाला है फुल ड्रामा

Anupamaa Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है। इसमें पाखी एक बार फिर अपनी शादी का मुद्दा उठाती है, जिससे शाह हाउस में जबरदस्त हंगामा होता है। इससे वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, लेकिन पाखी शांत नहीं रहती।


सब ड्रामे के बीच किंजल अनुपमा से मिलती है और उसे पूरी सच्चाई बता देती है कि तोषू अनुज के साथ करने वाला है। यह जानकर अनुपमा हैरान रह जाती है। किंजल उसे बताती है कि अब आपको ही अनुज को समझाना होगा कि तोषू को कंपनी में न लें। लेकिन उस वक्त अनुपमा किंजल को मना कर देती है।

यह भी पढ़ें:
Anupamaa TV Serial: रूपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, जानिए शो के कलाकारों की कुल संपत्ति


'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में ड्रामा यही खत्म नहीं होता है क्योंकि तोषू की जिन गुंड़ों से लड़ाई हुई थी, वो उसका घर ढूंढते हुए आ जाते हैं। इस दौरान घर में अनुपमा, किंजल और उसकी बेटी होती है। ऐसे में जब घंटी बजती है तो किंजल की बेटी गेट खोलने जाती है और गुंड़ों को देखकर डर जाती है। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा गुंड़ों का सामना कैसे करती है।