
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में होने वाला है फुल ड्रामा
Anupamaa Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है। इसमें पाखी एक बार फिर अपनी शादी का मुद्दा उठाती है, जिससे शाह हाउस में जबरदस्त हंगामा होता है। इससे वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, लेकिन पाखी शांत नहीं रहती।
सब ड्रामे के बीच किंजल अनुपमा से मिलती है और उसे पूरी सच्चाई बता देती है कि तोषू अनुज के साथ करने वाला है। यह जानकर अनुपमा हैरान रह जाती है। किंजल उसे बताती है कि अब आपको ही अनुज को समझाना होगा कि तोषू को कंपनी में न लें। लेकिन उस वक्त अनुपमा किंजल को मना कर देती है।
यह भी पढ़ें:
Anupamaa TV Serial: रूपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक, जानिए शो के कलाकारों की कुल संपत्ति
'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में ड्रामा यही खत्म नहीं होता है क्योंकि तोषू की जिन गुंड़ों से लड़ाई हुई थी, वो उसका घर ढूंढते हुए आ जाते हैं। इस दौरान घर में अनुपमा, किंजल और उसकी बेटी होती है। ऐसे में जब घंटी बजती है तो किंजल की बेटी गेट खोलने जाती है और गुंड़ों को देखकर डर जाती है। अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा गुंड़ों का सामना कैसे करती है।
Published on:
22 Feb 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
