
Anupamaa Spoiler Update upcoming twist in Anupamaa
अनुज के भाई भाभी की एंट्री -
अनुज और अनुपमा अपने नए रिश्ते और प्यार की खोज कर रहे हैं, जबकि अब परिस्थितियां बदलने वाली हैं। अनुज कपाड़िया के कजिन और उसकी बीवी घर में एंट्री करने वाले हैं, जिससे सबकुछ बदलने वाला है। आज अनुपमा और अनुज घर वापल लौटने वाले हैं। वो घर के दरवाजे के बाहर अनुपमा पर प्यार लुटा ही रहे होते हैं तभी अचानक दरवाजा खुलता है और सामने अनुज की भाभी खड़ी होती हैं। अनुज के भाभी और भईया पहले तो अनुपमा की तारीफ करेंगे। इसके तुरंत बाद दोनों अनुपमा के खिलाफ षड्यंत्र रचने की पूरी तैयारी करने लगते हैं। इससे अनुपमा एक बार फिर संकट में फंस सकती हैं।
पाखी के बॉयफ्रेंड का आना-
आज अनुपमा के एपिसोड में पाखी के नए बॉयफ्रेंड की झलक देखने को मिलेगी। कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेकर्स हिंदू-मुस्लिम वाला ट्रैक लेकर आने वाले हैं, जिसके तहत पाखी के बॉयफ्रेंड की एंट्री कराई जाएगी।
बेटी लेंगे गोद-
आने वाले एपिसोड में अनुपमा आंसू बहाएगी और अनु को गोद लेने की बात कहेंगी। अनुज कहता है कि हमारा फैसला सुनकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी। अनुपमा कहती हैं कि समाज की बातों से हमें कोई फर्क नही पड़ता है। हमें ये सोचना चाहिए कि छोटी अनु को जिंदगी में लाना चाहिए या नहीं। अनुज और अनुपमा दोनों अनाथालय जाते हैं और छोटी अनु को गोद लेने की बात कहते हैं। ये बात सुनकर छोटी अनु बहुत खुश होती है और दोनों को गले लगा लेती है।
समर की जिंदगी में लौटेगा प्यार-
नंदिनी के जाने के बाद से समर अकेला है। जल्द ही समर अनुपमा से मिलने कपाड़िया सदन जाएगा। यहां पर समर अपनी मां की जगह अपनी नई गर्लफ्रेंड से टकरा जाएगा। इसके साथ ही समर की जिंदगी में प्यार की एक नई शुरुआत होगी। नई गर्लफ्रेंड के मिलने के बाद समर नंदिनी को भुला देगा। नई गर्लफ्रेंड का रोल अल्मा हुसैन निभाने वाली हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि नई गर्लफ्रेंड ना सिर्फ समर बल्कि पूरे शाह परिवार को अपनी मुठ्ठी में लेना चाहेंगी। दूसरी तरफ शाह परिवार के लोग नंदिनी के बेबी शॉवर में खूब धमाल मचाएंगे।
क्या काव्या छोड़ देगी वनराज को-
बा के खुलासे के बाद वनराज शाह दंग रह जाएगा और वो काव्या से पूछेगा कि आखिर वह चाहती क्या हैं? काव्या फैसले को लेकर थोड़ा संशय में दिखती हैं, लेकिन फिर किंजल कहती हैं कि तुम्हारा जो भी फैसला होगा उसमें मैं तुम्हारे साथ हूं। इसके बाद काव्य अपने मन की बात बता देती हैं। वो कहती हैं कुछ समय पहले तक वनराज उनके साथ नहीं रहना चाहता था, ठीक उसी तरह अब वह भी उसके साथ नहीं रहना चाहती हैं। इसके बाद काव्या वनराज को तुरंत तलाक के कागज दे देती हैं।
Published on:
04 Jun 2022 10:16 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
