23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashram 3 में जब Bobby Deol संग इंटीमेट सीन के लिए जब पापा से मांगी परमिशन तो मिला ये जवाब

'आश्रम 1' और 'आश्रम 2' के बाद 'आश्रम 3' रिलीज के लिए तैयार है। जब से सीरीज की घोषणा हुई है तब से लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। पहले दो पार्ट्स में जहां बोल्ड सीन्स की भरमार थी वहीं तीसरे पार्ट के ट्रेलर से ही पता लग रहा है कि ये भी इस मामले में कम नहीं होगी। ‘आश्रम 3′ में ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर के अलावा अनुरिता झा भी एक अहम भूमिका में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 03, 2022

anurita jha took permission from father for intimate scene in ashram 3

anurita jha took permission from father for intimate scene in ashram 3

अनुरिता झा ने आश्रम 3 में इंटीमेट सीन्स किए हैं। इसे लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात की। एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने 'आश्रम 3' के सीन के बारे में पहले ही फैमिली को बता दिया था।

एक्ट्रेस ने बताया कि 'यह पहली बार है जब इंटिमेट सीन किया हो। मैंने अपने करियर में अभी तक ऐसा नहीं किया है। बोल्ड सीन करने से पहले मैंने अपने पापा को फोन किया और उनसे कहा, 'डैड, ये ऐसा होगा, क्या मुझे करना चाहिए?' इस पर पापा बोले, 'हां हां करो, बिंदास करो।' इसलिए मैंने ओके बोला।'

अनुरिता झा ने आगे कहा,'शूटिंग में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। प्रकाश झा बहुत ध्यान रखते हैं। ज्यादा लोग सेट पर नहीं थे। मेरी सीन से पहले प्रकाश सर के साथ बात भी हुई, लेकिन मैं नहीं जानती थी कि, ये शूट कैसे होता है। मैं ये बिल्कुल नहीं चाहती थी कि गलत सीन हो। मैं बिहार की रहने वाली हूं, मेरी फैमिली बहुत सिंपल है और फिल्मों से किसी का कोई रिश्ता नहीं है। मेरे दिमाग में ये सारी बातें थीं।

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह साल 2020 में जब मनाली गई थीं, तब लोगों ने मास्क में भी उन्हें पहचान लिया था। खास बात ये थी कि लोग उन्हें अनुरिता नहीं बल्कि कविता के रूप में पहचान रहे थे।

आपको बता दें अनुरिता ने बॉलीवुड में 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से डेब्यू किया था। फिल्म में वो विनीत कुमार सिंह की पत्नी के रोल में दिखी थीं।