
ar-rahman-student-lydian-wins-us-reality-show-the-worlds-best
संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) के संगीत विद्यालय, केएम संगीत कंजर्वेटरी में संगीत सीखने वाले चेन्नई के पियानोवादक लिडियन नदस्वरम ने अमरीकी रियलिटी शो 'द वर्ल्ड्स बेस्ट' का खिताब अपने नाम किया है। लिडियन ने दक्षिण कोरिया के कुक्कीवोन उर्फ द फ्लाइंग ताइक्वांडो मास्टर्स को हराकर प्रतिष्ठित खिताब और 1 मिलियन अमरीकी डॉलर का नकद पुरस्कार भी अपने नाम किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल में 13 साल के लिडियन ने दो पियानो मेडल पर परफार्म कर जज के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। फेथ हिल, रुआउल चार्ल्स और ड्रयू बैरीमोर के साथ-साथ दुनिया भर के 50 अन्य जज ने लिडियन को विजेता घोषित करने का अंतिम निर्णय लिया। जेम्स कॉर्डन शो के होस्ट थे।
शो की आखिरी टैली में, लिडियन सभी प्रतिद्वंद्वीयों से बहुत आगे थे। लिडियन को जब यह यह पुरस्कार मिला उस वक्त उनके पिता भी उनके साथ थे। लिडियन को बधाई देने के लिए, रहमान हाल में उनके घर गए। दोनों ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन भी किया।
Updated on:
16 Mar 2019 02:25 pm
Published on:
16 Mar 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
