26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ए.आर रहमान के नन्हें स्टूडेंट ने विदेश में लहराया भारतीय परचम, जीता यूएस रियलिटी शो The World’s Best

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल में 13 साल के लिडियन ने दो पियानो मेडल पर परफार्म कर जज के साथ ही दर्शकों का भी दिल जीत लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ar-rahman-student-lydian-wins-us-reality-show-the-worlds-best

ar-rahman-student-lydian-wins-us-reality-show-the-worlds-best

संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) के संगीत विद्यालय, केएम संगीत कंजर्वेटरी में संगीत सीखने वाले चेन्नई के पियानोवादक लिडियन नदस्वरम ने अमरीकी रियलिटी शो 'द वर्ल्ड्स बेस्ट' का खिताब अपने नाम किया है। लिडियन ने दक्षिण कोरिया के कुक्कीवोन उर्फ द फ्लाइंग ताइक्वांडो मास्टर्स को हराकर प्रतिष्ठित खिताब और 1 मिलियन अमरीकी डॉलर का नकद पुरस्कार भी अपने नाम किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल में 13 साल के लिडियन ने दो पियानो मेडल पर परफार्म कर जज के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। फेथ हिल, रुआउल चार्ल्स और ड्रयू बैरीमोर के साथ-साथ दुनिया भर के 50 अन्य जज ने लिडियन को विजेता घोषित करने का अंतिम निर्णय लिया। जेम्स कॉर्डन शो के होस्ट थे।

शो की आखिरी टैली में, लिडियन सभी प्रतिद्वंद्वीयों से बहुत आगे थे। लिडियन को जब यह यह पुरस्कार मिला उस वक्त उनके पिता भी उनके साथ थे। लिडियन को बधाई देने के लिए, रहमान हाल में उनके घर गए। दोनों ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन भी किया।