29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्चना पूरन सिंह को गुलशन ग्रोवर के साथ एक की कमरे में गुजारनी पड़ी थी पूरी रात, जानें क्या थी वजह

इन दिनों Archana Puran Singh, Kapil Sharma के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में बतौर जज नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
Archana Puran Singh

Archana Puran Singh

टीवी और फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस और जज Archana Puran Singh अपनी दमदार एक्टिंग की लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। इन दिनों अर्चना, Kapil Sharma के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में बतौर जज हैं। हाल ही में शो में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने विलेन रंजीत, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। वहीं गुलशन ग्रोवर ने अर्चना पूरन सिंह को लेकर एक किस्सा शेयर किया जब उन्हें एक ही रूम शेयर करना पड़ा था।

शो के दौरान 'बैडमैन' गुलशन कुमार ने बताया कि एक बार न्यूयॉर्क में अर्चना को उनके साथ रूम शेयर करना पड़ा था। हालांकि इस दौरान अर्चना के साथ उनके पति परमीत भी थे। शो के दौरान कप‍िल शर्मा ने सभी से एक सवाल पूछा कि आप तीनों र‍ील लाइफ में तो व‍िलेन हैं लेकिन लड़कियां सबसे ज्यादा किसकी दीवानी हैं। इस पर गुलशन ने कहा- मेरी। अर्चना ने कहा, 'मैं गुलशन की दीवानी हूं।' इसके बाद उन्होंने गुलशन का एक द‍िलस्प किस्सा भी सुनाया।

अर्चना ने बताया, 'एक बार परमीत (पति), मैं और गुलशन तीनों न्यूयॉर्क में शो करने पहुंचे। जब न्यूयॉर्क के होटल में पहुंचे तो पता चला कि ज‍िस होटल में रुकना है वहां स‍िर्फ एक कमरा है, दूसरा कमरा थोड़ी देर बाद मिलेगा, ये सुनकर मैंने और परमीत ने फाइनल किया कि हम जाते हैं शॉप‍िंग करने, तब तक गुलशन रूम में रुक जाएगा। जब रूम मिलेगा तब सेट कर लेंगे।'

इसके बाद अर्चना ने आगे बताया, 'हम शॉप‍िंग करके रात 2 बजे लौटे तो पता चला कि दूसरा कमरा भी नहीं मिल सकता, हमने सोचा कोई नहीं अब कैसे भी गद्दा लेकर किनारे सो जाएंगे। क्योंकि गुलशन तो पहले ही सो गए होगें, अर्चना ने बताया जैसे हमने रूम में एंट्री की, देखा गुलशन एक चादर और तकिया ल‍िए जमीन पर सो रहे थे। उन्होंने हमारे ल‍िए बेड छोड़ द‍िया था, ये बात इतनी छू गई कि हम भूल नहीं सकते।'