28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्चना पूरन सिंह को ड्रेसिंग रूम में देख चंदू चायवाला हुआ शर्मा से पानी-पानी, देखिए फिर क्या हुआ

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को देख शर्माया चंदू चायवाला ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंच गईं अर्चना पूरन सिंह अर्चना और चंदन का वीडियो हो रहा वायरल (Video Viral)

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 11, 2020

chandn.jpg

नई दिल्ली | कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) हर हफ्ते हंसी का एक नया डोज़ लेकर दर्शकों को गुदगुदाने आता है। इसके अलावा शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) सेट से ऐसे कई सारे वीडियोज़ साझा करती रहती हैं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो शो के सेट से वायरल हो रहा है जिसमें चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं। दरअसल, चंदन ड्रेसिंग रूम में होते हैं तभी अर्चना पूरन सिंह वहां पहुंच जाती हैं और फिर चंदन अचानक से चौंक जाते हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मिलिंद सोमन आरएसएस की शाखा में करते थे ट्रेनिंग, सालों बाद बयां किया अपना दर्द.. कहा- आता था गुस्सा

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) अक्सर सेट के पीछे के वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। रिसेन्टली वो वीडियो बना रही थी और चंदन ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। अर्चना चंदन के पास जाती हैं और कहती हैं कि क्या वो अपने होठों पर लिपस्टिक चेक कर रहे थे। फिर सुमोना के होठों का नाम लेकर चिढ़ाती भी हैं। जिसपर चंदन जवाब देते हुए कहते हैं कि चाहे जो बना दो कपिल वहीं बोलेगा जो उसे बोलना है। इस दौरान अर्चना और चंदन के बीच काफी लंबी बातचीत होती है, फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। अर्चना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- चंदू पकड़ा गया.. बिहाइंड द सीन स्टोरीज़, चंदन प्रभाकर के साथ।

रिचा चड्ढा की अली फज़ल के साथ हुई सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

अर्चना (Archana Puran Singh) के वीडियो पर कमेंट करते हुए चंदन ने भी लिखा- सोने के दिल वाली महिला। बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के अलावा अर्चना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही शो से पहले उनके द्वारा साझा किए गए अनसीन वीडियोज़ फैंस को बहुत पसंद आते हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी थीं।