
Archana Puran Singh
नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों कपिल शर्मा के टीवी 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर हैं। उनकी कुर्सी पर पिछले काफी दिनों से कॉमेडियन, एक्टर अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं। लेकिन इन दिनों कपिल के शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। गिरती टीआरपी की वजह कुछ लोग सिद्धू को मान रहे हैं। इस बीच नवजोत सिंह की जगह शो में नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह ने शो के दौरान ऐसी बात कह दी है जिस पर बवाल मचा हुआ है। अर्चना ने बातों ही बातों में इशारा किया उन्हें सिद्धू के मुकाबले शो में बहुत कम फीस मिल रही है।
कपिल शर्मा बनना चाहते हैं जॉन
हाल ही में जॉन अब्राहम और मौनी रॉय, कपिल के शो में अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मौनी से पूछा गया कि अगर आपको सुपर पावर मिल जाए तो क्या बनना चाहेगी। इस पर उन्होंने कहा कि वह हॉलीवुड एक्टर बनना चाहती हैं। इसके बाद जॉन से यही सवाल कपिल ने पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कपिल शर्मा बनना चाहते हैं। जॉन का यह जवाब सुनकर कपिल ने उनका धन्यवाद किया। इसके बाद जब कपिल ने अर्चना से यह सवाल किया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। अर्चना ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहती हूं। मैं वहीं काम कर रही हूं जो सिद्धू जी करते थे। हालांकि, मुझे उतनी फीस नहीं मिल रही। सिद्दू बनने पर कम से कम फीस तो ज्यादा मिलेगी।
टॉप 5 से बाहर हुआ 'द कपिल शर्मा शो'
'द कपिल शर्मा शो' से सिद्धू की गैरमौजूदगी की वजह से लगातार टीआरपी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी यह शो टॉप में आया तो कभी टॉप 5 से भी बाहर हो गया। शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव के बीच शो की सिद्धू में वापसी को लेकर कुछ दिन पहले कपिल ने बड़ा बयान दिया था।
Updated on:
08 Apr 2019 09:17 am
Published on:
07 Apr 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
