
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है। पूरे घर का माहौल खराब होता हुआ दिख रहा है। लड़ाई-झगड़ा इतना बढ़ गया है कि शो के होस्ट सलमान खान तक परेशान हो चुके हैं। बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वीकेंड के वार एपिसोड में दोनों की बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में रश्मि ने सिद्धार्थ पर चाय फेंक दी। इसके बाद सिद्धार्थ ने भी गुस्से में रश्मि पर चाय फेंकी। दोनों की लड़ाई में अरहान (Arhaan Khan) बीच में कूद पड़े और सिद्धार्थ के साथ उनकी भी लड़ाई हुई। यहां तक कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई थी। अब इसी लड़ाई के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अरहान खान (Arhaan Khan) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पर तेंजाब फेंकने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रश्मि, सिद्धार्थ से झगड़े के बाद रो रही हैं, वहीं, अरहान खान कह रहे हैं, "सिर्फ चाय ही नहीं तेजाब भी फेकूंगा मुंह पर।" अरहान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग अरहान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग कर रहे हैं।
इस पूरी घटना को सलमान खान देख रहे थे और अरहान की ये बात सुनकर खुद सलमान भी हैरान थे। वहीं, रविवार को सलमान खान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। सलमान खान ने रश्मि और सिद्धार्थ को समझाया कि अपना पास्ट आप लोग यहां क्यों लेकर आ रहे हैं। साथ ही सलमान ने कहा कि अगर व्यक्तिगत झगड़ा दोनों के बीच है तो उसे तमाशा न बनाए, इसे अच्छी तरह खत्म भी कर सकते हैं।
Updated on:
23 Dec 2019 11:19 am
Published on:
23 Dec 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
