25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू ने इस वजह से वापस लिया केस, वजह जान हो जाएंगे भावुक

खबरों की मानें तो अरमान ने ये पूरा मामला कोर्ट के बाहर एक करोड़ रुपये देकर इस मामले को सेटल किया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 18, 2018

arman kohli

arman kohli

हाल ही में एक्टर अरमान कोहली पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। यहीं नहीं उन्होंने अरमान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया था। इसी वजह से अरमान कई दिनों तक फरार भी रहे। लेकिन पुलिस ने उनकी तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन चौकाने वाली बात ये रही कि इनता नाटक करने के बाद आखिर में नीरू ने केस वापस ले लिया। खबरों की मानें तो अरमान ने ये पूरा मामला कोर्ट के बाहर एक करोड़ रुपये देकर इस मामले को सेटल किया था। शुक्रवार को अरमान को रिहा कर दिया गया। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया है।

90 साल के पिता की वजह से किया सेटलमेंट:
नीरू ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने और अरमान के रिश्ते की हर निशानी को मिटा देना चाहती हूं। इसलिए सबसे पहले मैं अरमान के नाम का टैटू हटाने जा रही हूं। उन्होंने सेटमेंट की बात पर कहा, मैंने पैसों के लिए अरमान को माफ नहीं किया बल्कि अपने 90 साल के प‍िता को देखा कर किया। इतनी उम्र में प‍िता को कोर्ट में देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा था। इसलिए मैंने अरमान को छोड़ने का फैसला किया। अब मैं सिर्फ अपने कॅरियर पर ध्यान देना चाहती हूं बस। बता दें कि मात्र 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।







इन लोगों के साथ भी मारपीट का आरोप:
नीरू के साथ मारपीट का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अरमान पर कई लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता ने भी अरमान पर मारपीट का आरोप लगाया था। उसके बाद काजोल की बहन तनीषा के साथ भी उनके हिंसक होने की खबरें सामने आ रही थीं। तनीषा के साथ मारपीट की बात के बारे में तो नीरू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अरमान तनीषा को पीटते थे।

ये भी पढ़ें

image