28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से बाहर आते ही अर्शी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, इसे बताया असली नागिन

अर्शी ने विकास को लेकर खुलासा किया है कि अब विकास खत्म हो चुके हैं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Dec 24, 2017

Arshi khan

Arshi khan

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से अर्शी खान बाहर हो गई हैं। घर से बाहर जाने के बाद अर्शी खान ने कई ऐसे खुलासे किए हैं। इन खुलासों को सुनकर हरकोई हैरान रह जाएगा। अर्शी ने विकास को लेकर खुलासा किया है कि अब विकास खत्म हो चुके हैं। बता दें कि विकास को बिग बॉस के घर में मास्टरमाइंड माना जाता है। वहीं घर से बाीहर निकलने के बाद अर्शी ने कहा है कि हितेन तेजवानी के घर से बाहर जाने के बाद विकास का एक बडा सपोर्ट खत्म हो गया है, जिसके कारण विकास अब कमजोर पड गए हैं।

गौरतलब है कि विकास को बिग बॉस सीजन 11 के सबसे मतबूत कंटेस्टेंट में से एक माना जाता है। हितेन के घर से बाहर जाने के बाद से बिग बॉस के घर का माहौल काफी बदला है। हितेन विकास के साथ अर्शी के भी अच्छे दोस्त थे। विकास के घर से बाहर जाने के बाद अर्शी काफी इमोशनल हो गई थीं। अब घर में विकास का साथ देने के लिए सिर्फ प्रियांक बचे हैं लेकिन अब प्रियांक भी हिना के करीब आ गए हैं। हिना और प्रियांक ने आपस में बात करना बंद कर दिया है। हिना और प्रियांक के बीच खटपट भी शुरू हो गई है। वहीं जो हिना और शिल्पा शिंदे के बीच दोस्ती बढ रही है। दरअसल हिना, विकास और प्रियांक की बढ़ती दोस्ती से खफा थीं।

इस वजह से हिना ने अब प्रियांक के साथ बात करना बंद कर दिया है। वहीं अर्शी ने बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अपनी दोस्त हिना पर निशाना साधा। हिना पर निशाना साधते हुए अर्शी ने कहा कि असली नागिन तो हिना है। गौरतलब है कि हितेन के घर से बाहर जाने के बाद हिना और शिल्पा की दोस्ती हो गई थी, वहीं हिना और अर्शी के बीच दूरियां बढ गई थीं। बिग बॉस ने अर्शी को घर से बाहर जाते वक्त सुपर पावर दी थी। इस सुपर पावर से अर्शी ने विकास और प्रियांक को बचा लिया।