
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूम-धाम से पूरा हो गया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल हुए। इस मौके पर रामानंद सागर के ‘रामायण के राम’ अरुण गोविल भी कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
इस ऐतिहासिक पल को लेकर वे बेहद खुश नजर आए। एक्टर अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया कार्यक्रम के कई दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। लेकिन कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद वो एक बात को लेकर काफी निराश नजर आए।
रामलला के दर्शन नहीं कर पाए
एक्टर अरुण गोविल ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बेहद खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एक सपना पूरा हुआ। लेकिन वो एक चीज से निराश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो मंदिर जाकर भी रामलला के दर्शन नहीं कर पाए। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अरुण गोविल को मंदिर में दर्शन करने का अवसर नहीं मिल पाया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘रामायण के राम’ ने कहा कि 'मंदिर बनना एक सपने का सच होना है। लेकिन, उन्हें दर्शन नहीं हो सके'।
फिर आएंगे अयोध्या ‘राम’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण गोविल ने कहा कि 'सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए। मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय'।
एक अन्य मीडिया साक्षात्कार के दौरान ‘रामायण के राम’ ने कहा, 'इस भव्य समारोह में उपस्थित रहना एक अलौकिक अनुभव रहा'। वहीं जब दर्शन के बारे में अभिनेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शांति से दर्शन करने के लिए वे फिर कभी मंदिर आएंगे।
Published on:
23 Jan 2024 10:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
