
ramayan
लॉकडाउन में कई पुराने शोज की फिर से टीवी पर वापसी हुई। इनमें रामानंद सागर का पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' का भी प्रसारण हुआ। इसने टीआरपी के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। इनके किरदार फिर से सुर्खियों में आ गए। मुख्य किरदारों के साथ शो के अन्य किरदार भी चर्चा में आए, जिन्होंने छोटे रोल निभाए थे। इनमें से एक एक्टर हैं असलम खान। असलम ने शो में ऋषि से लेकर राक्षस तक का किरदार निभाया। लेकिन कम लोगों को पता है कि वे शो में डुप्लीकेट राम की भूमिका भी निभाते थे।
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए असलम ने खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रामानंद सागर की 'रामायण' में अरुण गोविल की गैरमौजूदगी में वे डुप्लीकेट राम की भूमिका निभाते थे। उन्होंने बताया कि जब कभी भी अरुण गोविल सेट पर नहीं होते थे या फिर वे सेट पर किसी कारणवश नहीं आ पाते थे तो उन्हें राम के गेटअप में तैयार किया जाता था।
अभिनेता ने बताया कि राम के ज्यादातर लॉन्ग शॉट फिर मुझ पर फिल्माए जाते थे। असलम ने यह भी बताया कि सेट पर सभी लोग परिवार की तरह काम करते थे। बता दें कि असलम के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने रामायण में कई बड़े सपोर्टिंग रोल्स निभाए। इसके बाद असलम चर्चा में आ गए थे।
Published on:
03 May 2020 11:03 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
