26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक जंपसूट में अवनीत कौर ने दिए हॉट पोज, वायरल हुई तस्वीरें

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर शल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 28, 2023

avneet_1.jpg

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर शल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।

avneet_2.jpg

बहुत ही कम उम्र में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं।

avneet_3.jpg

अवनीत सोशल मीडिया पर अपने नए अपडेट्स और बोल्ड लुक्स से लोगों को चौंकाने से कभी नहीं चूकती हैं।

avneet_4.jpg

हाल ही में अवनीत कौर ने अपने बोल्ड अंदाज में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

avneet_5.jpg

अवनीत वैसे तो अपने हर फोटोशूट में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाती हैं लेकिन इस बार वह ऊपर से नीचे तक ढकी हुई नजर आ रही हैं।

avneet_6.jpg

इन तस्वीरों में अवनीत ने सेक्विन एम्बेलिश्ड लेस, न्यूड लाइनिंग और डिटैचेबल बेल्ट के साथ काले जंपसूट को पहना हुआ है।

avneet_7.jpg

काल जंपसूट में अवनीत ने बहुत ही बोल्ड पोज दिए हैं, जो उनके फैंस का ध्यान खींच रही है।

avneet_8.jpg

जंपसूट के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए अवनीत ने अपने बालों को खूला रखा है।

avneet_9.jpg

अवनीत ने हैवी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

avneet_10.jpg

एक्ट्रेस पर ये आउटफिट भी काफी ज्यादा जंच रहा है। एक्ट्रेस इस लुक में भी काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

avneet_11.jpg

अवनीत इन तस्वीरों में डायर हैंडबैग (Dior Handbag) को फ्लॉन्ट करते हुए सेक्सी पोज दे रही हैं।

avneet_12.jpg

जैसे ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें डालीं, उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्रशंसा करनी शुरू कर दी।

avneet_13.jpg

एक तरफ जहां कमेंट सेक्शन में उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उन्हें बोल्ड लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

avneet_14.jpg

बता दें, अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस 8 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की थी।

avneet_15.jpg

अवनीत ने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स', 'झलक दिखला जा', 'चंद्र नंदिनी', 'अलादीन' जैसे कई शोज़ में काम कर चुकी हैं।