25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता बेचता था समोसे, बहन को यूं होना पड़ा शर्मिदा, चौपाटी में दिन-रात गाकर बनीं टॉप सिंगर

B'DaySpl: नेहा कक्कड़ की बहन को स्कूल में यूं होना पड़ता था शर्मिंदा, दोस्तों से रहने लगी थीं दूर...  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 04, 2019

neha kakkar

neha kakkar

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को 30 बसंत पार कर लेंगी। उनका जन्म 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ मीठ्ठे और कुछ कड़वे सच...

नेहा कक्कड़ भले आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं, लेकिन कभी उनके पिता के पास उनकी बहन और भाई का पेट भरने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। ये बाद खुद सिंगर नेहा कक्कड़ ने शेयर की थी। नेहा ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बात शेयर करते हुए बताया था कि उनका परिवार पहले इतना गरीब था कि उनकी बहन जिस स्कूल में पढ़ती थीं उसी स्कूल के बाहर उनके पिता समोसे बेचा करते थे। इसके चलते उनकी बहन को उनके दोस्त चिढ़ाते थे और उनके बार-बार शर्मिंदा होना पड़ता था।

चौपाटी पर दिन-रात गाकर बनीं टॉप सिंगर
नेहा आज बॉलीवुड की कामयाब सिंगर्स में से एक हैं, लेकिन शुरुआत में वह चौपाटी में जागरणों में दिन-रात गाया करती थीं। उन्होंने चार साल की उम्र में सिंगिंग शुरू की थी। बाद में वह रियलिटी शो में गाने से उनका टॉप सिंगर बनने का सफर शुरू हुआ और आज जब वह रियलिटी शो में बच्चों को गाती देखती हैं उनको अपने संघर्ष के पुराने दिन याद आते हैं।

हिमांश से ब्रेकअप के बाद खूब रोईं नेहा
सिंगर नेहा कक्कड़ और अभिनेता हिमांश कोहली रिलेशन में थे। लेकिन पिछले दिनों उनका हिमांश से बेक्रअप हो गया जिसके बाद नेहा उनको याद करके खूब रोईं। कई रियलिटी शोज पर वह अपने आंसूं नहीं रोक पाईं। अब वह अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।