
'बिग बॉस-12' के घर में इनदिनों दिवाली की धूम मची हुई है। वहीं घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जीत को लेकर लड़ाई जारी है। वहीं शो के कंटेस्टेंट श्रीसंत को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। धीरे-धीरे वह कई सेलेब्स के पसंदीदा कंटेस्टेंट बनते जा रहे हैं। बता दें कि श्रीसंत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता यानि मुनमुन दत्ता के भी फेवरेट बन गए हैं।

बता दें कि सोमवार को नॉमिनेशन में श्रीसंत ने पूरी बाजी पलट दी। मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए उन्होंने पूरे हैप्पी क्लब को नॉमिनेट कर दिया है।

मुनमुन दत्ता, श्रीसंत की स्ट्रैटिजी से इंप्रेस नजर आईं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'श्रीसंत ने खेला मास्टरस्ट्रोक। अब हैप्पी क्लब बिल्कुल भी हैप्पी नहीं है।'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जिस समय हैप्पी क्लब नॉमिनेट हुआ उन्होंने सारी हैप्पीनेस और कूल अंदाज खो दिया। एक-दूसरों को भद्दा बोला जा रहा है।'